स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी सड़क। टूटी नाली कचरे से सराबोर पनप रहे मच्छर।
हरदा। महाराणा प्रताप कॉलोनी में कच्ची सड़क स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों के लिए सरदर्द बनी हुई है। बावजूद इसके सड़क को बनवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। बारिश होने पर कीचड़ इतना अधिक हो जाता है कि स्कूली बच्चे फिसलते हुए बड़ी मुश्किल से स्कूल तक पहुंच पाते हैं।
* खेत वाली माता मंदिर के सामने दो स्कूल संचालित है। लंबे अरसे बाद भी सड़क को बनवाने की पहल नहीं की जा रही है। जबकि इस संबंध में स्थानीय लोगों एवं निजी स्कूल के संचालकों ने समस्या का हवाला देते हुए अविलंब सड़क बनवाने की मांग की। करीब सौ मीटर लंबी सड़क नगर पालिका द्वारा बनवाने में आनाकानी की जा रही है। स्कूल के सामने कॉलोनी का उद्यान है जो बिरान हो चुका है। घास के अलावा उद्यान में कोई पौधे नहीं है। देखने से जाहिर होता है कि लंबे अरसे से इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट कचरा घर बन चुके हैं। वहां की साफ सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्कूली बच्चों को दूषित वातावरण में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल के सामने सड़क के किनारे बनी नाली जगह जगह फूट चुकी है। कचरा इस तरह भर है कि गंदा पानी सड़क पर इकट्ठा हो रहा है और मच्छरों को जन्म दे रहा है।
* स्थानीय लोगों को मच्छर के प्रकोप से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे माहौल में बच्चे कैसे शाला समय में बैठ कर पढ़ते होंगे इसका तनिक भी एहसास नगर पालिका के प्रतिनिधियो और अधिकारियों को नहीं है। इसलिए महाराणा प्रताप कॉलोनी में सड़क बनाने में वो कोताही बरती जा रही है। स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों की समस्या को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके पीछे कारण क्या है यह जांच का विषय बन गया है। क्या कहते हैं जवाबदार-- रोड का भूमि पूजन हो गया है। नल मरम्मत के बाद रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। सुरेंद्र जैन नगर पालिका अध्यक्ष हरदा।
Comments