सीएम शिवराज धर्म विरोधी - कंप्यूटर बाबा
हाल ही में राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज को धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह की ही विधानसभा में नर्मदा नदी में प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला होने एवं गोमाता की दुर्दशा होने की बात कही है।
* हरदा से निकलने के दौरान जिले के हंडिया के नर्मदा तट पर भगवान रिद्यनाथ मंदिर के सामने कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज सिंह को बहुत कोसा।कहा शिवराज धर्म के नाम पर बोलते हो बहुत है पर करते कुछ नही।उन्होंने कहा कि जल्द ही हम धर्म संसद का आयोजन करने वाले हैं।जिसमे पूरे देश से लगभग 10 हजार साधु संत सहित प्रदेश के युवा मिलकर तय करेंगे अगली सरकार किसी बननी चाहिए।
*उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद उन्होंने लगातार पूरी ईमानदारी के साथ नर्मदा की सेवा की है।जगह जगह पौधरोपण किया है,अवैध खनन को रोका है।लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही नर्मदा नदी की दुर्दशा हुई है।पूरे प्रदेश में गोवंश की दुर्दशा हो रही है।कंप्यूटर बाबा ने आज में नर्मदा को साक्षी मानकर कह रहा हूं।जो भी नर्मदा के साथ छल करेगा उसकी बहुत बुरी गति होगी।हाल ही में हरदा दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा उनको नही जाने के सवाल पर बाबा का कहना है कि हम धर्म की बात करते हैं अधर्म पर चलने वाले हमें कैसे पहचानेगे ।कंप्यूटर बाबा ने सपाक्स के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का भी समर्थन किया है।साथ ही कहा कि जो भी धर्म की बात करेगा हम 1000 साधु संत उनके साथ होंगे।
Comments