* रोटी चाहे ना मिले शराब भरपूर मिलेगी।*

हरदा । आचार संहिता के नाम पर प्रशासन द्वारा आम लोगों में भय का वातावरण बनाया जा रहा है। हालात यह है कि शहर में रात 10:00 बजे के बाद आपको चाहे खाने की होटल बंद मिले मगर शराब की दुकान देर रात 11:30 बजे तक आसानी से खुली मिल जाएगी । इससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि पेट की भूख शांत करने के लिए होटलें जल्द बंद करा दी जाती है परंतु शराब की दुकान पर मेहरबानी आखिर क्यों दिखाई जाती है ।
**इस संबंध में जब अधिकारियों से जाना चाहा तो उनका कहना था कि शराब की दुकानों को खुला रखने के लिए देर रात 11:30 बजे तक की इजाजत दी गई है । वहीं होटलों के संबंध में संबंधित अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। यह स्थिति तब है जब कि अभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नाम ही तय नहीं हो पाए हैं । यदि प्रत्याशियों के नाम तय हो जाते हैं तो बाद में क्या स्थिति बनेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
*क्या कहते हैं जवाबदार*
आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात दुकानें, रेस्टोरेंट, भोजनालय जल्दी बंद कराने के संबंध में मेरे पास कोई आदेश नहीं आए । एसडीएम महोदय के पास अगर कोई आदेश आया है तो इस विषय में मुझे जानकारी नहीं। 

दिनेश मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा।

*शराब की दुकानों का टाइम 11:30 तक है। आचार संहिता की वजह से जल्दी बंद कराने का कोई निर्देश नहीं मिला। *
बीएस मुजाल्दे आबकारी अधिकारी हरदा।
*दुकानें ,रेस्टोरेंट, भोजनालय 11:00 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाना चाहिए। 

एएसपी हेमलता कुरील पुलिस अधीक्षक हरदा।

*इस संबंध में जब हरदा एसडीएम जेपी सैयाम से बात करनी चाही तो दो बार उनका मोबाईल व्यस्त आया।पुनः कॉल करने पर कोई रिप्लाय नही मिला।


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद