वीडियो ने मचाई धूम 10 हजार वोटों से जीत पक्की -सराफ।

चुनाव के बाद जहां प्रत्याशी सहयोगी चुनाव के आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। वही हरदा के देवकीनंदन सराफ ने खुद को 10 हजार वोटों से जीतना तय बताया है। श्री सराफ ने बताया कि जीतने के बाद ओवर ब्रिज अंडर ग्राउंड नालियां नेशनल पार्क चिड़ियाघर और हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा। हवाई अड्डे के लिए जल्दी स्थान ढूंढ लिया जाएगा।
** जहां तक गुंडागर्दी की बात है तो जीतने के बाद जिले की किसी भी मकान दुकान में ताला नहीं लगेगा। माताएं बहने आधी रात को भी जेवर पहनकर घर से निकल सकेंगी। गुंडागर्दी एक नासूर है जो सिर्फ में देवकीनंदन सराफ ही मिटा सकता है ।इस प्रत्याशी को जिले की सभी जनता जानती है।
** शायद ही ऐसा चुनाव होगा जो इन्होंने नहीं लड़ा। सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है कि चुनाव सिर्फ दो पार्टियों के बीच हो रहा है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद