जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जोर पकड़ा चुनाव प्रचार। दिग्गज नेता और फिल्म स्टार कर रहे प्रचार।

मुकेश दुबे
हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने और जनता को आकर्षित करने के लिए पार्टी के शीर्षस्त नेता के साथ साथ ड्रीम गर्ल फिल्म स्टार की भी चुनाव सभा हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
** हालांकि अभी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किसी राष्ट्रीय नेता एवं फिल्म स्टार की चुनावी सभा नहीं हुई है फिर भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क करने जहां भी जाते हैं वहां पर उनके समर्थन में काफी संख्या में मतदाता इकट्ठा होकर उसका स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन देने की बात कर रहे हैं। ऐसा माहौल हरदा और टिमरनी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में देखने व सुनने को मिल रहा है।
** भाजपा की गलत नीतियों से तोड़ा नाता** भाजपा सरकार की कथनी एवं करनी में अंतर है। कई मुद्दों पर सरकार फेल हो चुकी है नोट बंदी आरक्षण भावांतर उज्जवला योजना आदि जहां फेल हो चुकी है। वहीं डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। जीएसटी से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति चौपट हो गई है। इसीके परिणाम स्वरूप भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इससे जाहिर हो रहा है कांग्रेस की स्थिति मजबूत और सुदृढ नजर आ रही है। भाजपा की नीतियों के विरुद्ध किसान भी असंतुष्ट एवं खफा है अभी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं ऐसी चर्चा है कि आर्थिक बोझ तले दबे किसान इसका बदला चुनाव में अवश्य लेंगे। ** कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा अपार समर्थन** हरदा विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने को जनता जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में जनता के बीच शांतिपूर्ण तरीके से बिताए और सड़क से विधानसभा तक किसानों के हक की लड़ाई लड़कर किसानों को हरसंभव फायदा पहुंचाने का भरसक प्रयास किया। गांव-गांव घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं और उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है।
** चाचा पर भारी पड़ा भतीजा** टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में चाचा भतीजा आमने-सामने हैं। भाजपा से संजय शाह जहां प्रत्याशी वहीं कांग्रेस से उन्हीं का भतीजा अभिजीत शाह प्रत्याशी है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। वर्तमान में जो चुनावी माहौल बन रहा है उसके अनुसार चाचा पर भतीजा के भारी पड़ने की खबर है। चाचा के समर्थन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चुनावी सभा ले चुके हैं। फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह को जनता जनार्दन का काफी समर्थन मिल रहा है। जहां भी सभा होती और जनसंपर्क करने अभिजीत शाह पहुंचते हैं उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर तहे दिल से समर्थन देने की बात कह रहे हैं। जन समर्थन से जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी का पलड़ा अभी भारी है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद