मतदान का मिलेगा सुनहरा अवसर। चालक, परिचालक, हेल्पर कर सकेंगे डाक मतपत्र का उपयोग।
हरदा। जिले में पहली बार विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों के चालकों परिचालको और हेल्परो को पत्र से मत देने की व्यवस्था की गई। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी राकेश आहाके द्वारा पंजीयन केंद्र खोला गया और डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 भरवाए जा रहे हैं ।पंजीयन हो जाने के बाद सभी मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे इसके लिए जागरूकता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। ताकि कोई मतदान से वंचित ना हो सके।
**जिला निर्वाचन अधिकारी एस विश्वनाथन के सौ फीसदी मतदान के आदेश को साकार करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। अधिग्रहित वाहनों के चालकों परिचालको हेल्परो से दस्तावेज लेकर उसका पंजीयन किया जा रहा है लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है मतदान से कोई वंचित ना हो इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी सक्रिय सतर्क सजग है। स्वयं पंजीयन कार्य में लगे है। चालक परिचालक और हेल्परों को मतपत्र हेतु प्रारूप 12 के 80 फार्म बाटे गए।जिसे 40 चालको परिचालकों द्रारा भरकर मौके पर ही जमा कर दिए।
***पिछले चुनाव में ऐसे ढेर सारे मतदाता मतदान से वंचित हो गए थे। इस बार कोई भी मतदान से वंचित ना हो इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। हर संभव मदद देकर उन्हें मतदान करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है जो निसंदेश काबिले तारीफ और सराहनीय है।
Comments