*चुनाव आयोग की सख्ती से दिखी शांति*

 हरदा। इस बार के विधानसभा चुनाव में आयोग की सख्ती से शांति दिखी वाहन भी गिने-चुने प्रचार में लगे हुए दिखे। सब का ब्यौरा आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार का दौरा सोमवार की शाम को थम गया। अब केवल डोर टू डोर जाकर प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार प्रसार करके मतदाताओं को आकर्षित कर सकेंगे। ** मतदाताओं को जागरूक करने और निष्पक्ष निर्भीक और स्वत्रन्त्र मतदान के लिए जिला पुलिस ने पर्ची बटवाई। जिससे पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित थे। किसी भी प्रकार की सूचना देकर मतदाता हर प्रकार की मुसीबतों से स्वयं को बचा सकते हैं। जिसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद