अधिक मतदान से सभी कन्फ्यूज। गुणा-भाग मे जुटे नेता और कार्यकर्ता।
हरदा । इस बार हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में हुए रिकॉर्ड मतदान ने दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को कंफ्यूजन में डाल दिया है। मतदान प्रतिशत के जोड़ घटाने में राजनीतिक पंडित जुट गए हैं। भाजपा नेता इस रिकॉर्ड मतदान को जहां अपने पक्ष में मान रहे हैं वहीं कांग्रेसी नेता इसे सरकार के खिलाफ मानते हुए अपने पक्ष में बता रहे हैं।
फिलहाल सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद होकर सुरक्षित रखा चुका है ।
**आगामी 11 दिसंबर को मतगणना पश्चात ही फैसला होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य चलाए गए अभियान मैं काफी हद तक सफलता मिली है । परिणाम स्वरूप हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यही कारण है कि इस बार दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान हुआ।
**हरदा में 80, टिमरनी में 83% मतदान मिली जानकारी के अनुसार हरदा विधानसभा क्षेत्र में 80% एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 83% से अधिक मतदान हुआ।
**दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे थे जहां 90% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव मनासा में सर्वाधिक 93% मतदान हुआ ग्राम जलोदा एवं शमशाबाद में 92% मतदान हुआ।
Comments