सीएम शिवराज को दिखाए कांग्रेस के झंडे
विजय सिंह ठाकुर
9977235269
हरदा। रहटगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के झंडे दिखाकर नारेबाजी भी की । मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रहटगांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जब वे सभा स्थल पर जा रहे थे तब रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह के चुनावी कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के झंडे लहरा कर नारेबाजी की।
कोई लेता है सेल्फी , कोई कहता है आई लव यू
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने चिर परिचित अंदाज से अलग हटकर अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं लोग मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए आग्रह करते हैं । इतना ही नहीं छोटे-छोटे भांजा भांजी और युवा आई लव यू की आवाज लगाते हैं । मैं भी उन्हें कहता हूं आई लव यू टू ।
गाने में मारे ताने
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब चुनाव के वक्त प्रदेश की जनता को गुमराह कर झूठे वादे कर रहे हैं , तुम तो ठहरे परदेसी वादा क्या निभाओगे। उन्होंने इन लोगों की बातों में ना आने की भी बात कही।
इशारों इशारों में प्रलोभन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए स्पष्ट रूप से मंच से कोई घोषणा तो नहीं की, फिर भी इशारों इशारों में काफी कुछ कह गए। उन्होंने उन्होंने गेहूं समर्थन मूल्य खरीदी में बढ़ोतरी करने ,75% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी, रहटगांव में कॉलेज की स्थापना, 2022 मे सभी गरीबों को पक्का मकान के अलावा सरकार बनने पर और विधायक संजय शाह के जीतने पर उनके कहे अनुसार हर काम को पूरा करने का वादा किया।
Comments