मतदाताओं को लुभाने के लिए रखी डेढ़ लाख की शराब जप्त, आरोपी फरार।
हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के निष्पक्ष निर्भीक और स्वतंत्र मतदान के लिए जिला पुलिस, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हर पल चौकस सक्रिय और सतर्क हैं। जहां से भी सूचना मिलती है वहां पर दलबल समेत मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जाती है।
** पुलिस की सक्रियता का एक जीवंत उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का भंडारण करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर दल बल सहित ग्राम डोमनमउ पहुचे। उमा शंकर बिश्नोई पिता रघुनाथ बिश्नोई के घर पर छापामार कार्यवाही की फलस्वरूप डेढ़ लाख रुपए कीमत की 50 पेटी 450 लीटर अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की। शराब भूसे में छुपा कर रखी गई थी। आरोपी को भनक लग जाने पर पीछे की दीवार से कूदकर फरार हो गया। **इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी सुरेखा निमोदा, सऊनी बी एस मर्सकोले, राजेश रघुवंशी, दीपक राजेश वमरेले विजय परते हरिओम मोहन चौधरी आशीष खादीकर परमजीतसिह व कंट्रोल रूम रिजर्व वल का योगदान रहा।
Comments