थम गया चुनाव प्रचार का शोर। अब डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं प्रत्याशी और समर्थक।
हरदा।विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर सोमवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर घर दस्तक देकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। यह सिलसिला शाम के बाद देर रात तक चलता रहा। अब कोई माइक से चुनावी सभा करके प्रचार नहीं कर सकेगा। चुनाव आयोग की सख्ती से प्रत्याशी और उनके समर्थक डरे सहमे हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।
** पुलिस भी हर पल चौकस सतर्क सक्रिय है। जिले की सीमाओं पर तैनाती के साथ साथ आने जाने वालों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। संदिग्ध दिखने पर न केवल तलाशी ली जाती है अपितु छानबीन कर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। पिछले चुनाव से इस बार के चुनाव का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा है। **प्रचार सामग्रियों एवं बोर्ड का भी बहुत कम इस्तेमाल हुआ है। दिवाले साफ दिख रही हैं। प्लास्टिक के बैनर पोस्टर नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग ने प्लास्टिक के बैनर पोस्टरों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी। जिसका अक्षरश पालन दिख रहा है। ** कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर** जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र हरदा टिमरनी में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच दिख रहा है। हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ साथ चुनाव प्रचार में जी जान से जुटे हैं। मतदाताओं का रुझान स्पष्ट नहीं दिख रहा है। दोनों प्रत्याशियों को ऊपरी तौर पर समर्थन देने की बात कह कर अधिकांश मतदाता पीछा छुड़ा रहे है हैं। और कुछ तो खरी-खोटी सुना कर अपने अंदर की भड़ास निकाल लेते हैं। *
Comments