बालागांव में पकड़ाई दर्जनों शराब की पेटियां ।चुनाव में मतदाताओं को बांटने रखी शराब।

हरदा। चुनाव को प्रभावित करके अपने हक में करने के लिए प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं जिला पुलिस, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हर पर चौकस सतर्क है। खुफिया तंत्र बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा है। पुलिस द्वारा शनिवार को ही डोमनमऊ में दबिश देकर डेढ़ लाख की शराब जप्त की थी और आज भी मुखबिर की सूचना पर हरदा थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर एवं चौकी प्रभारी सुरेखा निमोदा मर्सकोले, राजेश रघुवंशी, दीपक आदि ने बालागांव में भाजपा नेता नंदकिशोर पटेल के खले में दबिश देकर 39 शराब की पेटी जप्त की।
जिसकी भनक लगते है आरोपी भाग गया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद