डीजीपी ने एसपी को दी शाबाशी। निर्विघ्न चुनाव कराने पर मिला प्रशंसा पत्र।

हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 निर्विघ्न निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सूझबूझ अनुभव तजुर्बे का इस्तेमाल किया। फलस्वरूप जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 515 मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई।
**एसपी श्री सिंह की दूरगामी सोच व्यवसायिक दक्षता कर्तव्यनिष्ठा सक्रियता की तारीफ विजय कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल ने की है। चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्ट टीम भावना से अनुशासित ढंग से सारे कार्यों का निष्पादन कराया गया। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनी रही जो निसंदेह काबिले तारीफ है। **गौरतलब है कि एसपी श्री सिंह ने विश्वास पर्ची बटवा कर न केवल मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया अपितु सबको सचेत सतर्क आगाह कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप निष्पक्ष निर्भय चुनाव संपन्न होने के अलावा अधिकाधिक लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। **विश्वास पार्टी का चुनाव में अहम एवं अभिनव रोल रहा। श्री सिंह की इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी ने हार्दिक बधाई दी। श्री सिंह ने बधाई देने वालों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशंसा पत्र आप सब की मेहनत को समर्पित है। आपकी लंबे समय तक लगातार मेहनत से ही यह संभव हो सका है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद