प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल।चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना।

हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मंगलवार को होगा। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रातः शुरू होगी जो विभिन्न चरणों में निर्विघ्न संपन्न होगी। मतगणना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शक में सुरक्षा का बेहतर इंतजाम किया गया है। रूट को डाइवर्ट करने के साथ-साथ हर स्थिति से निपटने की व्यापक रणनीति तैयार कर सबको जिम्मेदारी जवाबदेही सौंपी गई है। दोपहर तक परिणाम आ जाने की उम्मीद जाहिर की गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज को सुरक्षा के लिहाज से चारों तरफ से महफ़ूज किया गया है। *खत्म होगा कयासों का दौर* मंगलवार को मतगणना के साथ ही हर तरह के कयास का दौर खत्म होगा ।18 नवंबर को मतदान के बाद से ही विभिन्न चैनलों द्वारा एग्जिट पोल के अनुसार अलग-अलग नतीजे बताए जा रहे हैं। जहां एक ओर कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है वहीं दूसरी ओर इस बार फिर शिवराज की बात कहकर भाजपा के पुनः सत्ता में आने की बात कही जा रही है। ** गली मोहल्ले चाय पान ठेले पर गरमा गरम बहस* मतदान के बाद से देखने सुनने को मिली। सभी अपने अपने चुनावी गणित व समीकरण पेश करके कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के जीत के दावे कर रहे हैं। कयासो का दौर दोपहर तक समाप्त होने का अनुमान है। * भीतरघात अंतकर्लह गुटबाजी से दिलचस्प हुआ चुनाव * 2018 का विधानसभा चुनाव भीतरघात अंतकर्लह गुटबाजी मनमुटाव के कारण काफी दिलचस्प हुआ। जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों हरदा खिरकिया टिमरनी में दो प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर देखने को मिली * हरदा में कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को अपने विरोधियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल को टिकट दावेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि दोनों प्रत्याशियों ने साम दाम दंड भेद नीति के जरिए चुनाव जीतने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इसी तरह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अभिजीत शाह को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। * भाजपा प्रत्याशी संजय शाह भी अपने अधिनस्थ कार्यकर्ताओं की बेरुखी के शिकार हुए। फिर भी दोनों ने एड़ी चोटी का प्रयास कर चुनाव जीतने का भरपूर प्रयास किया। * सभी के प्रयासों का परिणाम आज घोषित हो जाएगा। कौन 5 साल राज करेगा, फूलों की माला से लबरेज होगा, और किसके लिए मंगलवार का दिन शुभ होगा इसका फैसला आज हो जाएगा।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद