भारी वाहनों के दबाव से नर्मदा पुल का फूल रहा दम। इस वर्ष दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका है पुल।
हरदा । होशंगाबाद जिले के बुधनी में नर्मदा पुल की मरम्मत के चलते लगभग 2 माह के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। परिणाम स्वरूप ऐसे सभी भारी वाहन हरदा होकर आना-जाना कर रहे हैं । भारी वाहनों की आवाजाही के चलते हंडिया एवं देवास के नेमावर बीच बने नर्मदा पुल पर दबाव बढ़ गया है। इस पुल की निर्माण समय सीमा काफी पहले ही समाप्त हो चुकी है ।
*** उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नर्मदा पुल दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके चलते इस पुल से आवागमन को रोककर मरम्मत कार्य किया गया था। बुधनी पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने से हरदा जिले के हंडिया एवं देवास जिले के नेमावर के बीच बने इस पुल पर इतना अधिक दबाव बढ़ गया है कि पहले की तुलना में यहां से वर्तमान समय में 4 गुना अधिक वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में यदि यह पुल भी साथ छोड़ देता है तो भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है । फर्राटा भर कर निकलते इन वाहनों से किसी भी प्रकार की एहतियात नहीं बरती जा रही है।
***बार बार लग रहा जाम*** रेलवे डबल फाटक से लेकर बाईपास चौराहे तक वाहनों की अधिकता के चलते बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। हाईवे मार्ग पर फैले अतिक्रमण ओर सड़क का संकरा होने से बार-बार जाम की स्थिति बन रही है । यातायात विभाग मैं पुलिस बल की कमी से इसे नियंत्रित करने में भी समस्या आ रही है।
Comments