टेंडर के बाद निर्माण कार्य शुरू ना होना बना जांच का विषय।
हरदा। टेंडर जारी होने के बाद भी महाराणा प्रताप कॉलोनी की बहु प्रतीक्षित रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। खेत वाली माता मंदिर के सामने की 100 मीटर लंबी सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस रोड पर दो निजी विद्यालय भी संचालित है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में असुविधा होती है। कॉलोनी के लोग भी बारिश के दिनों में बड़ी मुश्किल से इस रोड से गुजरते हैं।
***लौहपुरुष पेपर ने स्कूली बच्चों एवं कॉलोनी वासियों की ज्वलंत समस्या को अपने पिछले अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई पहल नहीं की गई। टेंडर जारी होने के बाद भी बच्चों के हित से जुड़े मार्ग का निर्माण कार्य क्यों नहीं हो रहा। इसके पीछे कारण क्या है यह जांच का विषय बन गया है। कहीं राजनीतिक दांव पेंच के कारण इस मार्ग को ठंडे बस्ते में तो नहीं डाल दिया गया। कोई ना कोई वजह अवश्य है जिसके कारण टेंडर जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य का श्रीगणेश नहीं करवाया जा रहा है। ***जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। जबकि कॉलोनी वासी एवं स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है। सड़क नहीं बनने के कारण नाली भी जगह जगह फूट गई है। कचरा जमा है। गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। कचरे की सड़न एवं मच्छरों से वातावरण दूषित हो गया है। और मच्छरों के कारण सुकून से बैठना मुश्किल हो गया है। बरसों के प्रतीक्षा के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
*** जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन से कॉलोनी वासियों ने टेंडर जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं शुरू होने के कारणों की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की करने वाले हैं।
Comments