आम किसान यूनियन ने कलेक्टर को सौंपा चार सूत्रीय मांगपत्र।

मुकेश दुबे

हरदा। आज आम किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल किसानों की चार प्रमुख समस्याओं को लेकर जिलाधीश एस विश्वनाथन से मुलाकात की एवं मांगपत्र सौपकर किसानों की समस्या से अवगत कराया 1 खरीफ फसलों के असत्यापित पंजियनो को तुरंत सत्यापित किया जाए 2 उड़द की तुलाई में गुणवत्ता के मापदंड में सुधार किया जाए ताकि किसान अपनी फसल आसानी से बेच सके । 3 जिले में यूरिया की उपलब्धता कम होने के कारण किसान परेशान हो रहे है। इसलिए अतिशीघ्र यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे । 4 सहकारी बैंक में बीमे की राशि किसानों के खातों में जमा है। उसे तत्काल प्रभाव से किसानों के खातों में भुगतान की जावे । जिसमे आम किसान यूनियन की दो मांगो पंजीयनो का सत्यापन ओर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए अन्य दो मांगो पर शासन स्तर पर चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया।
डॉ जगदीश सारण ने कहा किसानों की समस्या को कोई भी गंभीरता से ले नही ले रहा है ,यहां एक कहावत चरितार्थ हो रही कि किसानों की समस्या पर बात करो मगर काम मत करो । राम इनानिया ने कहा कि समय रहते इन समस्याओं की निराकरण नही किया गया तो आम किसान यूनियन द्वारा जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन और प्रशासन की रहेगी। गणेश पटेल ने कहा उड़द कटे को 3 महीने हो गए पर खरीदी व्यवस्था गुणवत्ता के नाम पर ठप पड़ी हुई है। मांगपत्र के समाज गणेश पटेल, नारायण पटेल,संतोष शर्मा, कपिल जाट, विनोद सारण, ललित शास्त्री, आदि किसान उपस्थित थे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद