जीत के जश्न पर फैलने वाले प्रदूषण का जिम्मेदार कौन ??

हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा जीत का जश्न मनाया जाएगा। इस खुशी में जुलूस भी निकलेगा। जगह-जगह स्वागत होगा पटाखे फोड़ कर अन्य माध्यमों से खुशी का इजहार किया जाएगा। इससे पर्यावरण प्रदूषित होगा। सड़क पर कचरे का ढेर लग जाएगा। **एडवोकेट अजय गोरखे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक आवेदन देकर सवाल किया कि जीत के जश्न पर जो जुलूस निकलेगा उससे फैलने वाले कचरे की साफ-सफाई कौन करेगा। समय के पूर्व इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सड़क का कचरा हवा में उड़कर दुकानों एवं लोगों के घरों में चला जाता है। चुनाव आयोग द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया। जबकि यह एक विचारणीय पहलू है। हालांकि चुनाव आयोग की सख्ती के कारण इस बार प्लास्टिक के प्रचार सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं हो पाया। जिसके कारण चुनाव बाद भी कचरा ना के बराबर दिख रहा है। जुलूस निकालने पर कचरा अवश्य होगा। इस संबंध में नगर पालिका एवं जिला प्रशासन को समय रहते प्रभावी कदम उठाने की पहल करना चाहिए ताकि कचरा एवं गंदगी ना फैल सके।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद