धन्ना सेठ श्रमिक बनकर ले रहे संबल योजना का लाभ। 40 फ़ीसदी फर्जी कनेक्शनधारी ले रहे बिल माफी का फायदा।
हरदा। नगर पालिका हरदा अंतर्गत संबल योजना का लाभ आंख मूंद कर दिया जा रहा है। जहां एक ओर असंगठित मजदूरों के रूप में संबल योजना के तहत फर्जी तरीके से कार्ड बना दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर विभिन्न योजनाओ के तहत लाभ देकर जरूरतमंद हितग्राहियों के हक पर कुठाराघात किया जा रहा है। संबल योजना के कार्ड के जरिए जिन हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया है। उनकी छानबीन की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। फर्जी तरीके से श्रमिक योजना का लाभ लेने वालों का भंडाफोड़ हो जाएगा।
**संबल योजना के तहत असंगठित श्रमिक के बिल माफ कराने के साथ-साथ रियायती दर पर कनेक्शन जारी है। विद्युत मंडल के असिस्टेंट इंजीनियर शैलेश जराठे ने लौहपुरुष पेपर ब्यूरो मुकेश दुबे से चर्चा के दौरान बताएं कि नगरपालिका अंतर्गत कुल 35 वार्ड आते हैं। 30 वार्डों में 13 हजार 500 घरेलू विद्युत कनेक्शन धारी है। जिसमें से करीब चार हजार पांच सौ विद्युत उपभोक्ता संबल योजना का लाभ ले रहे हैं । बताया जाता है कि संबल योजना का लाभ लेने वाले करीब 40 फीसदी फर्जी है। जो कार्ड बनवाकर गरीब बनकर योजना का लाभ ले रहे हैं।
*** विद्युत की खपत अधिक होने के बाद भी बिल माफी का फायदा खुलेआम उठा रहे हैं 500 यूनिट से भी अधिक खपत करके विद्युत मंडल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
** 500 यूनिट से ज्यादा खपत बालों का कटेगा नाम** सूत्रों के मुताबिक संबल योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिनकी बिजली खपत 500 यूनिट से अधिक है उनके नाम काट दिए जाएंगे। प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार द्वारा इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी किए जाने की खबर है। हितग्राहियों के लाभ लेने से विद्युत मंडल को घाटा हो रहा है इससे मंडल की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो रही है। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है।
** फर्जी कार्ड धारियों में मची हड़कंप हलचल** संबल योजना के फर्जी कार्ड धारियों में हलचल मच गई है।सूत्रों के मुताबिक कार्ड रद्द करने के साथ साथ ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई दिए जाने की खबर सुर्खियों में है।
***** वर्तमान में सम्बल योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं की जिनकी खपत ५०० यूनिट से अधिक है उन उपभोक्ताओं को योजना से पृथक किया जा रहा है अन्य उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच एवं योजना का लाभ देना है या नहीं आगामी आदेश के उपरांत कार्यवाही की जावेगी। शैलेश जराठे विद्युत मंडल अधिकारी हरदा।
Comments