कैसे पढ़ेंगे और कैसे बढ़ेंगे बच्चे। ग्रामीण अंचल में शिक्षकों के पद रिक्त । बेरोजगारी नहीं दूर कर पाई सरकार।

हरदा ।प्रदेश के साथ-साथ जिले में शिक्षा के बुनियादी ढांचे में बदलाव लाने की कवायद चल रही है। फिर भी सरकारी स्कूलों की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आ पा रहा है। शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। शहरी क्षेत्रों में अतिथि शिक्षक रखकर येन केन प्रकारेण शालाओं का तो संचालन किया जा रहा है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों की बेहद चिंताजनक स्थिति है। वहां अतिथी शिक्षक भी नहीं मिल पा रहे हैं।
***गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के अतिथी शिक्षक जिले के आदिवासी बाहुल्य दूरस्थ ग्रामीण अंचल में तमाम प्रयास के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कैसे पढ़ेंगे और कैसे बढ़ेंगे बच्चे यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
** सरकारी अभिलेखों में भले ही आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर दर्शा दिया जाए किंतु बेसलाइन टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की वास्तविक रिपोर्ट कुछ और ही है। इतने पर भी मौजूदा स्थिति को सुधारने में पूर्व की सरकार असफल रही है।
* बेरोजगारों को रोजगार देने में सरकार अक्षम* शासन के प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं। स्वीकृत पद के अनुरूप स्टाफ नहीं होने से कामकाज प्रभावित है। फिर भी भर्ती नहीं हो पा रही है। बेरोजगारी दूर करने का दंभ भरने वाली सरकार रोजगार दे पाई और ना ही समस्याओं का समाधान कर पाई। लिहाजा बेरोजगारों में हताशा, निराशा एवं उदासी का माहौल है।
** सर्वे रिपोर्ट से खुलेगी पोल** सरकारी स्कूलों में खास तौर पर ग्रामीण अंचल में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों का भविष्य अंधकार में है। अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों में कैसे सुधार आएगा यह एक विचारणीय प्रश्न बन गया है। जिले के टिमरन खिरकिया के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यमान है सर्वे कराकर ताजा आंकड़े इकट्ठे किए जाए तो सरकारी स्कूलों की असलियत सामने आ जाएगी।
* प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार से जागी उम्मीद** शिक्षा की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिले के लोगों को उम्मीद है कि प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार शिक्षा की तस्वीर एवं तकदीर बदलने के लिए उल्लेखनीय प्रयास करेगी। रिक्त पड़े पदों को भरने के साथ-साथ पढ़ाई के स्तर को सुधार कर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी।
मुकेश दुबे 9826036011

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद