रोस्टर पद्धति से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश। बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से हर्ष का माहौल।

हरदा। जिले के पुलिस कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने पूरी कर दी है। यह मांग बरसों से की जा रही थी। साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाने के कारण पुलिसकर्मी सुकून से जीवनयापन नहीं कर पा रहे थे। भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट, बेचैनी चिड़चिड़ाहट, हताशा, निराशा जैसी स्थिति थी।
**जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश के परिपालन के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। जिले के सात थानों एवं दो चौकी में स्वीकृत बल 608 है अनेक पद रिक्त है। जिले में उपलब्ध बल 462 पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार से मिलना शुरू हो जाएगा।
**जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरिल के मार्गदर्शन में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पुलिस लाइन, थाने, चौकियों में हर समय फील्ड में रहने वाले पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर लिया है। पुलिस कर्मियों की जानकारी जुटा ली गई है। अब साप्ताहिक अवकाश देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
** रोस्टर पद्धति से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश** अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरिल ने बताया कि रोस्टर पद्धति से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। इस सुविधा से कोई वंचित ना हो, किसी के भी साथ अन्याय ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है।
**पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल** लंबे प्रतीक्षा के बाद साप्ताहिक अवकाश की सुविधा मिलने से पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है। अब सप्ताह में 1 दिन परिवार के साथ सुकून से रह सकेंगे। 24 घंटे की ड्यूटी का बुरा असर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा था। अक्सर उन्हें निराश होना पड़ता था। अवकाश मिलने से खुश पुलिसकर्मी और दिलचस्पी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद