चाय वाले का देश भक्ति का जुनून अनुकरणीय।
हरदा। देशभक्ति का जुनून हो तो गरीबी भी आड़े नहीं आती। इसको चरितार्थ कर दिखाया है एक चाय वाले ने। थाने के पास नीलू भाई द्वारा चाय की दुकान संचालित की जाती है। नीलू द्वारा विगत 8 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी और 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भारत माता की पूजा आरती करके प्रसाद बांटा जाता है।चौराहे से निकलने वाले सभी को प्रसाद बांटने से नीलू भाई को आत्म संतुष्टि एवं संतोष प्राप्त होता है।
** इस बार गणतंत्र दिवस पर 30 किलो मावे की गुलाब जामुन बांटकर राष्ट्रीय त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया।
एक चाय वाले की दरियादिली निसंदेह काबिले तारीफ स्मरणीय और अनुकरणीय है।
Comments