राष्ट्रीय पर्व पर उल्लेखनीय कार्यो के लिए राजेश रघुवंशी को मिला सम्मान।
हरदा। गणतंत्र दिवस समारोह में हवलदार राजेश रघुवंशी को उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य के लिए जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि श्री रघुवंशी ने अपने सवा दो साल आईटीआई के पास हरदा चौकी जो वर्तमान में सिविल लाइन थाने का दर्जा प्राप्त है।दायित्वों का निर्वहन में अपनी अविस्मरणीय पहचान बनाई। जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय पर्व पर नवाजा गया।
***श्री राष्ट्रीय पर्व पर उल्लेखनीय कार्यो के लिए राजेश रघुवंशी को मिला सम्मान। रघुवंशी ने अपने कार्यकाल में किये उल्लेखनीय कार्य
स्थाई वारंट के 29, गिरफ्तारी वारंट के 35, अपराध विवेचना के 46, मर्ग निराकरण के 5, अबकारी एक्ट के 19, जुए के 7 ,गुम शुदा इंसान के 4, आदतन अपराधियों पर कार्यवाही के 10, धारा 151 के 18, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के सर्वाधिक 195 । 50 लीटर से अधिक शराब जप्ती की कार्यवाही। आचार संहिता के दौरान 50 पेटी शराब जप्ती।
*** देश भक्ति एवं जन सेवा के मामले में एक मिसाल कायम किया। कर्तव्य उत्तरदायित्व का निर्वहन तन्मयता से करके श्री रघुवंशी ने न केवल पुलिस महकमे की छवि को चार चांद लगाना का प्रयास किया। अपितु जनता जनार्दन के दिलो-दिमाग में अपनी वर्दी की गौरव एवं गरिमा को बढ़ाया है। इस सम्मान पर इष्ट मित्र एवं पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments