शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया ।
हरदा। मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे से मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य राघवेंद्र पारे ने गत दिनों सौजन्य भेंट कर शिक्षकों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और लंबे समय से लंबित पदनाम परिवर्तन की कार्यवाही को मूर्त रुप देने की मांग की।
**श्री पारे ने अध्यापकों की चल रही संविलियन कार्यवाही को शीघ्र करने एवं छठे वेतनमान के एरियर भुगतान की कार्यवाही शीघ्र करने की मांग की। जिस पर श्री पासे ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों एवं अध्यापकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा । इस अवसर पर अध्यापक गौतम गिरी दिनेश तिवारी सुनील वासनिक संतोष तोमर आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Comments