जिले में नेत्रदान संकल्प का सपना नहीं हो रहा साकार। नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ की बरसों से दरकार।

हरदा। जिले के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि लोग चाहकर भी नेत्रदान नहीं कर पा रहे हैं। नेत्रदान की प्रबल इच्छा रखने वालों को उस समय निराशा हाथ लगती है जब नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मृत व्यक्ति का नेत्रदान नहीं करवाया जाता है। नेत्रदान करने एवं कराने का संकल्प लेने वाले समाज सेवीओं को पिछले कई वर्षो से संघर्ष करना पड़ रहा है। किंतु उसका नतीजा ढाक के तीन पात के सिवा कुछ नहीं निकला।
**जिला चिकित्सालय में लंबे अरसे से नेत्र एवं चर्म रोग विशेषज्ञ व चिकित्सक का पद रिक्त है इस अंतराल में कई मरीजों की तो तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाने के कारण आंख की रोशनी सदा के लिए चली गई ऐसी तमाम घटनाएं हुई इसके बाद भी रिक्त पद भरने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा गरीब मरीजों को चिकित्सा सुविधा जिला चिकित्सालय में मिले इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर प्राणपय से प्रयास नहीं किया जा रहा है यही वजह है कि जिले वासियों को तमाम दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
**समाजसेवी ने सी एम को भेजा पत्र**
समाजसेवी राजेंद्र महेश्वरी ने मुख्य मंत्री कमलनाथ को पत्र भेजकर जिला चिकित्सालय की दुरव्यवस्थाओ से अवगत कराया और नेत्र एवं चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी के कारण जो परेशानियां हो रही है उसको गंभीरता एवं प्राथमिकता से लेकर उसे दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। चिकित्सक के अभाव में जहां एक ओर मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है वहीं दूसरी ओर नेत्रदान का संकल्प पूरा नहीं हो पा रहा है। इससे समाज सेवी एवं पीड़ित जन बेहद व्यथित हैं। गरीब परिवारों को चिकित्सा सुविधा मिले और लोगों के नेत्रदान का सपना साकार हो सके इसके लिए तत्काल बरसों से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रभावी एवं कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। *** लोगों को भरोसा है कि कांग्रेस की सरकार में बरसों से विद्यमान समस्या का ना केवल समाधान हो जाएगा अपितु जिले वासियों को नेत्रदान की सुविधा एक सौगात के रूप में शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी।
***इस संबंध में डॉ मनीष शर्मा मेडिकल विशेषज्ञ ने बताया कि चर्म रोग के लिए कोई पद नहीं है। नेत्र रोग विशेषज्ञ पद पर शीघ्र ही डॉ श्रीमती राठौर आ रही है।
मुकेश दुबे 9826036011


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद