आमजन के भरपूर सहयोग से नपा को मिलेगा स्वच्छता में नंबर वन का खिताब।

 हरदा। जनता जनार्दन की जागरूकता भागीदारी एवं सहयोग पर स्वच्छता अभियान की सफलता निर्भर है। जितना अधिक सहयोग मिलेगा उतना जल्दी स्वच्छता अभियान सफल होगा और स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नगरपालिका अव्वल आएगी।
यह बात मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा ने लौह पुरुष ब्यूरो मुकेश दुबे से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही।
 **श्री मिश्रा ने बताया कि नए साल में स्वच्छता अभियान का प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पूरा अमला इस पुनीत कार्य में जी जान से जुटा है। स्वच्छता में आमजन की भूमिका अहम होती है ।साफ सफाई के कार्यों को प्राथमिकता एवं गंभीरता से किया जा रहा है और उसकी सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी की जा रही है। शहर को स्वच्छ बनाने की जा रही अभिनव पहल में पूरा अमला तत्पर्य है और उम्मीद है कि नए साल में नगरपालिका का स्वच्छता में नंबर वन लाने का संकल्प पूरा हो जाएगा।
** श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्य मार्गों, बाजारों में सुबह एवं रात्रि में दो बार सफाई हो रही है। कचरा वाहन रोजाना सभी गली मोहल्ले में जाकर कचरा इकट्ठा कर रहा है। इस कार्य में आमजन का सहयोग भरपूर मिला तो वह दिन दूर नहीं जब नगर पालिका को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब मिल जाएगा। इसके लिए आमजन से अपेक्षा है कि कचरे को सड़क पर ना फेंके, घर में साफ सफाई के बाद कचरा इकट्ठा करके गाड़ी में डालें इस सहयोग से कचरा गंदगी व परेशानी का सबब नहीं बनेगा।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद