शशिकान्त शुक्ल पीएचडी की उपाधि से सम्मानित
शशिकान्त शुक्ल को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म.प्र.) ने हिंदी साहित्य में 'डॉक्टर ऑफ फिलासफी' उपाधि से सम्मानित किया है । डॉ. शुक्ल ने शोध प्रबंध " राम भक्ति धारा में मैथिल प्रेमोपासना के सन्त कवि स्वामी रामहर्षण दास जी के साहित्य में प्रपत्ति दर्शन" शोध निर्देशक डॉ. रामलला शर्मा,प्राध्यापक/विभागाध्यक्ष'हिंदी' शास.महाविद्यालय सीधी(म.प्र.)के निर्देशन में पूर्ण किया ।
शोध प्रबंध के सात अध्यायों के अन्तर्गत मैथिल प्रेमोपासना का मूल्यांकन,रामकाव्य की परम्परा एवं स्वामी रामहर्षणदास जी के व्यक्तित्व कृतित्व का विवेचन-विश्लेषण किया गया है । शशिकान्त शुक्ल मूलतः सीधी जिला के ग्राम बघौड़ी के निवासी हैं एवं सम्प्रति में शास.माध्य. शाला माँदला में माध्यमिक शिक्षक पद पर पदस्थ हैं।आपकी उच्च शैक्षिक उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं ।
Comments