थाने के सामने मिला छह माह का भ्रूण।

हरदा।जिला मुख्यालय में थाने के सामने स्थित कोर्ट दीवार की नाली में 6 माह का भ्रूण मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को दोपहर करीब 12:00 बजे लोगों की नजर गई। देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के हवलदार श्री गुप्ता ने बताया कि स्लिपर से भ्रूण को उठवाकर जिला चिकित्सालय परीक्षण के लिए भेज दिया जाएगा। ** थाने के सामने भ्रूण मिलना बना चर्चा का विषय** थाने के सामने भ्रूण मिलना चर्चा का विषय बन गया है। अपराध अनाचार दुराचार किस कदर बढ़ रहा है उसका जीवांत उदाहरण देखने और सुनने को आज मिल रहा है।
** कयासो का दौर जारी** थाने के सामने मिले भ्रूण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चक्षुदर्शियों के अनुसार भ्रूण छह माह के करीब का है जो ताजा है। या तो गर्भपात कराकर फेका गया है या फिर डिलीवरी हो गई और कलंक से बचने के लिए आसपास के मोहल्ले की किसी को कुमाता द्वारा फेंका दिया गया। यह मामला दूरदराज का नहीं बल्कि थाने के आसपास के रहवासियों का है। पुलिस खोजबीन में लगी है समाचार लिखे जाने तक वास्तविकता का पता नहीं चल पाया है। ***कथन ** थाने के सामने नाली में भ्रूण मिलना अत्यंत शर्मनाक है।भ्रूण का परीक्षण करके सही कारणों का पता लगाया जा सकता है। डॉ शिरीष रघुवंशी स्त्री रोग विशेषज्ञ हरदा

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद