नपा ने शुरू किया आवारा पशु पकड़ो अभियान।
हरदा। नपा अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार नगर के पशुपालको को सूचित किया गया कि वह अपने निजि पशुओं को अपनी निगरानी में रखे ताकि उनके द्वारा नगर में नागरिको को किसी प्रकार की परेशानी व क्षति ना पहुचायी जा सके। सूचित किया गया कि वह पशुओ को खुले में न छोडे़ जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।इस हेतु पशुओ को बांध कर रखे। यदि आपके मवेशी नगर में आवारा घूमते हुऐ पाये जाते है।तो नगर पालिका द्वारा मुहिम के दौरान मवेशियों को पकड़कर कॉजीहाउस में बंद कर दिया जावेगा। जिसमें होने वाले हानि एवं व्यय के आप स्वयं जबावदार होगे।
Comments