पार्किंग व्यवस्था ना होने से यातायात का कबाड़ा। व्यवसायिक काम्प्लेक्स को मनमर्जी से दी एनओसी।

हरदा। बाजार में अतिक्रमण, काम्प्लेक्स भवनों में पार्किंग स्थल का अभाव और नगर में चल रहे कोचिंग सेंटरों में आने जाने लोगों के वाहन खड़े करने की समस्या जब तक हल नहीं होगी शहर को यातायात व्यवस्था हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर चलती रहेगी।
** यूं तो यातायात पुलिस विभाग द्वारा हर साल यातायात सुरक्षा सप्ताह चला कर वाहन चालकों को नियम बता कर अपनी जान माल की सुरक्षा संबंधित समझाई दे दी जाती है। मगर रिहायशी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था है कि यह सुधरने का नाम ही नहीं लेती। इस समस्या का असल कारण यातायात पुलिस की नाकामी नहीं बल्कि नगर निकाय और प्रशासन की लापरवाही है। जिसके कारण यातायात सिस्टम का कबाड़ा बना हुआ है।
*** दरअसल हरदा जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था खराब रहने का कारण यह है कि नगर पालिका और नगर प्रशासन द्वारा यहां बनने वाले बड़े व्यवसायिक कांप्लेक्स को बनाने हेतु अनुमति दी जाती है इसमें कभी इस बात की तहकीकात नहीं की जाती कि यहां अनिवार्य रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। ** आज नगर के बीचो बीच खड़े कई व्यवसायिक कांप्लेक्स में इसकी व्यवस्था ना होने से शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। यहां बने ऐसे काम्प्लेक्स निर्माताओं पर आपसी मिलीभगत के चलते कार्यवाही ना होने से आज तक इनमें पार्किंग व्यवस्था नहीं मिल पाई है। **मुख्य मार्गो एवं चौराहों पर व्यवसायिक दुकानों का संचालन करने के लिए स्थान तो है मगर पार्किंग के लिए जरा भी जगह नहीं छोड़ी गई है। यदि प्रशासन सख्त रवैया अपनाले तो इन भवनों के स्वामी अपने परिसर में दुकानों के स्थान के साथ पार्किंग की व्यवस्था कराने को मजबूर हो जाएंगे। नगर में संचालित बड़ी होटल व कोचिंग सेंटर के संचालक अपना कामकाज तो चला रहे हैं मगर अपने यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़े होने के लिए स्थान है या नहीं इसकी तनिक भी परवाह नही करते इस कारण पूरे दिन मुख्य मार्गों पर दर्जनों वाहन खड़े रहने से पूरी यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है। कई बार तो इन सड़कों पर जाम लग जाता है। बाजार में दुकानोंदारो द्रारा अपने सामान बाहर निकाल कर रख दिया जाता है जो पहले से ही सकरी है यहां वाहनों के आने-जाने का स्थान और कम हो जाता है साल में एकाध बार नगर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता निभा लेता है और कड़ी कार्रवाई न किए जाने से नगर की यातायात व्यवस्था आये दिन बिगड़ जाती है।
**क्या कहते है जवाबदार** यातायात व्यवस्था को सुधारने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं। व्यवसायिक कांप्लेक्स एवं बैंकों के पास पार्किंग ना होने से व्यवस्था डामाडोल हो जाती हैं। पार्किंग के लिए बैंकों को नोटिस दिया जा चुका है।
अर्जुन वास्केल यातायात प्रभारी हरदा

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद