उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत हुई चरितार्थ। झूठी शिकायत का राज खुला।
हरदा। जिले के थाना सिराली अंतर्गत उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ करते हुए झूठी शिकायत करने का मामला प्रकाश में आया है। डीएसपी डी एस चौहान ने मौके पर छानबीन की तो पता चला कि शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी है। **आदिवासी परिवार द्वारा 1 जनवरी की रात्रि करीब 11:30 बजे नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान शोरगुल अधिक हो रहा था। शांति भंग होने पर मुबारिक पिता कल्लू ने हंड्रेड डायल भोपाल पर इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात सिराली थाने सहायक निरीक्षक ब्रजमोहन सोलंकी एवं दो पुलिसकर्मी रात्रि 12:30 बजे मौके पर पहुंचकर स्पीकर बंद करवाया। दोनों बच्चों को कुछ दूर तक लाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। परिवार नशे में धुत होकर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहे थे। जिससे पड़ोसियों को चैन की नींद सोने में दिक्कत हो रही थी। ऐसा पड़ोसियों ने लिखित बयान दिया। ** आदिवासी परिवार के मनोज कुमार, अमन कुमार, जय कुमार, श्रीमती लक्ष्मी बाई ने अजाक्य थाने में शिकायत की उन्होंने समय 11:30 रात्रि लिखवाया। जबकि घटना 12:30 बजे की है। नशे में परिवार था और शिकायत में पुलिसकर्मियों को नशे में होना बताया गया। थाना प्रभारी श्री चौहान ने आसपास के लोगों से मौके पर जांच जाकर पूछताछ की तो असलियत खुलकर सामने आ गई। ** आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी** थाना प्रभारी श्री चौहान जहां एक ओर जांच रिपोर्ट के आधार पर आदिवासी परिवार के साथ हुई घटना को मनगढ़ंत बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीमती लक्ष्मी बाई का कहना है कि शिकायत के 1 सप्ताह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए हम पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से लिखित शिकायत कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे। यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। दिनोंदिन मामला तूल पकड़ रहा है।
मुकेश दुबे 9826036011
Comments