वीडियो ने मचाई धूम 10 हजार वोटों से जीत पक्की -सराफ।

चुनाव के बाद जहां प्रत्याशी सहयोगी चुनाव के आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। वही हरदा के देवकीनंदन सराफ ने खुद को 10 हजार वोटों से जीतना तय बताया है। श्री सराफ ने बताया कि जीतने के बाद ओवर ब्रिज अंडर ग्राउंड नालियां नेशनल पार्क चिड़ियाघर और हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा। हवाई अड्डे के लिए जल्दी स्थान ढूंढ लिया जाएगा।
** जहां तक गुंडागर्दी की बात है तो जीतने के बाद जिले की किसी भी मकान दुकान में ताला नहीं लगेगा। माताएं बहने आधी रात को भी जेवर पहनकर घर से निकल सकेंगी। गुंडागर्दी एक नासूर है जो सिर्फ में देवकीनंदन सराफ ही मिटा सकता है ।इस प्रत्याशी को जिले की सभी जनता जानती है।
** शायद ही ऐसा चुनाव होगा जो इन्होंने नहीं लड़ा। सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है कि चुनाव सिर्फ दो पार्टियों के बीच हो रहा है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।