नहीं हो रही किसानों की सुनवाई ,सिराली बेल्ट में समस्याओं का अंबार, शाह उठाएंगे मुद्दे

मुकेश दुबे------ इंट्रो : क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जब राजनीति सुप्त पड़ी हो तो आमजन का ईश्वर ही रखवाला है। प्रदेश में पिछले दस सालों से काबिज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जहां सत्तारूढ़ दल को जनसमस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, वहीं विपक्षी दल के नेता भी चादर तानकर सोए हुए हैं। इसे देखते हुए आसपास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यलगार टाइम्स, हरदा। प्रदेश के सबसे छोटे जिलों में शुमार हरदा जिले की तहसीलों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां खासतौर पर वनवासी बेल्ट में रहने वाले निम्न आयवर्ग के आदिवासी किसानों और मजदूरों की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। राज्य में पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज रहने से भाजपा के नेताओं को अब आमजन से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को भी इससे कोई सरोकार नहीं रहा। यही वजह है कि जनसामान्य को परेशान होना पड़ रहा है। खासतौर पर किसानों की समस्याएं यहां लाइलाज सी बनी हुई है। एक खत्म होती है तो दूसरी सामने आ जाती है। इसे देखते हुए सिराली तहसील के मकड़ाई राजघराने के कुं. अभिजीत शाह ने इन्हें हल कराने का बी...