Posts

Showing posts from February, 2018

संगीन मामलों को सूझबूझ से सुलझा कर एसपी ने बनाई अविस्मरणीय पहचान। जनसंवाद से आई जागरूकता गिरा ठगी का ग्राफ।

Image
हरदा- संगीन अपराधों को सूझबूझ से सुलझाकर अपनी अविस्मरणीय पहचान बनाने वाले पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जहां एक ओर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में उल्ले...

हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान का हो रहा सफल क्रियान्वयन, हाईरिक्स गर्भवती महिलाओं को मिल रही बेहतर सुविधा

Image
हरदा। संभागायुक्त होशंगाबाद उमाकांत उमराव के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी की देखरेख में हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान का जिले में सफल क्रियान्वय...

कन्याओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है लाड़ली लक्ष्मी योजना-दुबे

Image
हरदा- लाड़ली लक्ष्मी योजना कन्याओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इससे न केवल लिंगानुपात में असंतुलन की स्थिति संतुलित हो रही है अपितु बालिकाओं को स्वर्णिम भविष्य बनाने क...

पुलिस के चुनौती बने हाईटेक सटोरिये

Image
हरदा। जिले में हाईटेक सटोरियों का जाल तेजी से फैल रहा है जो पुलिस के चुनौती बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने सिराली एवं जिला मुख्यालय में कुछेक सटोरियों को पकडने में सफलता हासिल की किन्तु हाईटेक सटोरिये अभी भी पुलिस की पकड से कोसो दूर है। क्राइम ब्रांच को इन सटोरियों को पकडने के लिए हाईटेक तरीका अपनाना होगा। जिसे नही अपनाने के कारण सटोरिये पुलिस गिरफ्त से बाहर है और हजारो युवाओं को इसकी गिरफ्त में लेकर उनका जीवन तो बर्बाद कर ही रहे है साथ में अपराध की ओर उन्मुख हो रहे है। सट्टा खेलने के लिए युवा मोबाईल चोरी कर अथवा अन्य अपराध कर राशि की व्यवस्था कर रहे है। इस तरफ ध्यान देकर पुलिस समय रहते कार्यवाही नही शुरू की तो निश्चित रूप से हाईटेक सटोरियों का जाल इस कदर फैल जायेगा कि उस पर काबू पाने के लिए पुलिस को दातो तले लोहे के चने चबाने पडेगे। छापामार कार्यवाही के तहत अभी तक कार्यवाही की गयी उससे कई गुना बडे सटोरिये एंड्रॉयड फोन के जरिये सट्टा खेल रहे है। सोशल मीडिया व्हाटस एप के जरिये इस कारोबार को फैलाया गया है। क्राइम ब्रांच इस तरफ कडी निगरानी नही कर रही है जिसका फायदा उठाकर हाईटेक सटोरिये लंबे...

9 माह में 286 प्रकरणों का निपटारा कर बनाया रिकार्ड पद रिक्त होने से बढ़ रही लंबित प्रकरणों की संख्या

Image
हरदा। जिला उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा है। जिसे भरने की दिशा में कोई मुकम्मल पहल नहीं की जा रही है। जबकि काम का बोझ दिनों-दिन बढ़ रहा है। गत वर्ष की तुलना में 2017 में ...

डीएलएड के अध्ययन केन्द्रो के संचालन में की जा रही खानापूर्ति, विषय विशेषज्ञों से नही दिलवाया जा रहा प्रशिक्षण

Image
हरदा। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए केन्द्र सरकार सभी शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कडी में प्रदेशभर के अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक...

ओलावृष्टि प्रभावितों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी  हरदा- जिले के हंडिया तहसील अंतर्गत ग्राम नयापुरा,उचान, भीमपुरा, सगोदा में ओलावृष्टि से करीब 70 से 80 फ़ीसदी फसल को नुकसान हुआ। 1 सप्ताह से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी सर्वेदल नहीं पहुंचा है। दो दर्जन किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट  SDM बाबूलाल कोचले को सोमवार को ज्ञापन दिया। जिसमें तीन दिवस के भीतर सर्वे टीम नहीं पहुंचेगी तो प्रभावित किसान संगठित होकर हंडिया तहसील के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।                      जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति जैसानी ने दिए ज्ञापन में बताया कि ओलावृष्टि से अधिकांश किसान तबाह हो गए हैं।ऐसा विगत 5 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष अच्छी फसल होने की  उम्मीद थी किंतु प्रकृति की बेरुखी से अरमानों पर पानी फिर गया।खाद बीज मजदूरी का कर्ज फिर से लद गया। किसानों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखकर SDM द्वारा पटवारी के माध्यम से सर्वे कराया जाना था इसकी घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा कर दी गई थी। बावजूद इसके अभी तक सर्वे टीम नहीं पहुंची है। 1 सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। प्रभावित किसान इंतजार करते-करते अब निराश हो गए हैं। मजबूरी में संगठित होकर ज्ञापन देने एवं धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

Image

ओलावृष्टि प्रभावितों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Image
हरदा- जिले के हंडिया तहसील अंतर्गत ग्राम नयापुरा,उचान, भीमपुरा, सगोदा में ओलावृष्टि से करीब 70 से 80 फ़ीसदी फसल को नुकसान हुआ। 1 सप्ताह से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी सर्वेदल नहीं पहुंचा है। दो दर्जन किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट SDM बाबूलाल कोचले को सोमवार को ज्ञापन दिया। जिसमें तीन दिवस के भीतर सर्वे टीम नहीं पहुंचेगी तो प्रभावित किसान संगठित होकर हंडिया तहसील के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति जैसानी ने दिए ज्ञापन में बताया कि ओलावृष्टि से अधिकांश किसान तबाह हो गए हैं।ऐसा विगत 5 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष अच्छी फसल होने की उम्मीद थी किंतु प्रकृति की बेरुखी से अरमानों पर पानी फिर गया।खाद बीज मजदूरी का कर्ज फिर से लद गया। किसानों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखकर SDM द्वारा पटवारी के माध्यम से सर्वे कराया जाना था इसकी घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा कर दी गई थी। बावजूद इसके अभी तक सर्वे टीम नहीं पहुंची है। 1 सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। प्रभावित किसान इंतजार करते-करते अब निराश हो गए हैं। मजबूरी में संगठित होकर...

तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर हो रहा रेत उत्खनन, नाव में मशीन लगाकर निकाली जा रही है रेत।

Image
मुकेश दुबे हरदा- तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर ठेकेदार रेत का अवैध उत्खनन कर जहां एक ओर मां नर्मदा के दामन छलनी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शासनादेशों का उल्लंघन कर अधिकारियों को चकमा देकर टैक्स की चोरी कर रहे हैं। ऐसे में नर्मदा नदी से बदस्तूर जारी रेत का अवैध उत्खनन कैसे रुकेगा इस पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। करीब एक पखवाड़े पहले SDM ने भमोरी घाट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनेक डंपर , ट्रैक्टर ट्राली और दो मोटर बोड के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए मां नर्मदा के टापू में झोपड़ी बना कर रह रहे सैकड़ों मजदूरों को हटाने का आदेश दिया। जिसके परिपालन में मजदूरों ने झोपड़ियां वहां से हटा कर किनारे पर लगा ली। और कचरा गंदगी जो कि गई उनकी साफ सफाई नहीं कराई गई। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि भमोरी की खदान की परमिशन नहीं है फिर भी जबरदस्ती रेत का अवैध उत्खनन बरसों से हो रहा है। ठेका मनोहरपुरा की खदान का है और उत्खनन भमोरी घाट से हो रहा है। ऐसा किसके आदेश पर हो रहा इसे बताने वाला कोई नहीं। चोर चोर मौसेरे भाई की तर्ज पर कहीं ना कहीं से संरक्षण अवश्य मिल रहा है। जिसके चलते आज तक सख्त कार्यवाह...

नपा अध्यक्ष ने पार्षदों के आरोप को किया बेनकाब।

Image
। हरदा। नगर पालिका के कुछेक पार्षदो द्वारा स्वच्छता मामले में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।इस संबंध में पार्षदो ने सी एम ओ दिनेश मिश्रा को पत्र लिखकर बैठक बुल...

Share