Posts

Showing posts from June, 2018

1जुलाई से हमकदम बुक बैंक का शुभारंभ

Image
हरदा। शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से हमकदम ग्रुप द्वारा शहर के मध्य हमकदम बुक बैंक खोला जा रहा है। बुक बैंक शामिल होने वाले विद्यार्थियों क...

मिशन सौ करोड़ की टीम पहुँची शिक्षा विभाग , विद्यालयों में करायेगी वृक्षारोपण

Image
मुकेश दुबे                     हरदा- पर्यावरण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित संगठन मिशन सौ करोड़ वृक्ष की टीम आज प्रदेशाध्यक्ष रेखा विश्नोई  के नेतृत्व में   जिला शिक्षा अ...

पुलिस महकमा से सौतेला व्यवहार। महंगाई के इस दौर में कम वेतन भत्ते पर सेवा दे रही पुलिस।

Image
मुकेश दुबे 9826036011 हरदा। प्रदेश की भाजपा सरकार पुलिस महकमा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 12 महीने 24 घंटे सेवा देने के उपरांत करीब दो दशक से वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि इस अंतराल में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि घर परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई एवं शादी विवाह में पुलिसकर्मियों को पसीना आ जाता है। देशभक्ति जनसेवा में 24 घंटे मुस्तेज होकर अपने कर्तव्य व उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं अमन चैन का माहौल कायम करने में अपनी जान जोखिम में डालकर दी गई जिम्मेदारियों को निभाते हैं। इसके बाद भी वेतन एवं भत्ता दोनों कम है । 12 घंटे की सेवा की बजाय 8 से 10 घंटे सेवा करने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है जो लंबित है। *पुलिसकर्मियों के हक एवं हित के मुद्दे पर  शिवराज सरकार गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया का खामियाजा पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ रहा है। 24 घंटे की नौकरी के कारण पुलिस कर्मी अपने घर परिवार पत्नी बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। *करीब द...

बिना परमिट के बच्चों का परिवहन कर रहे 3 वेन और बस जप्त। यलगार टाइम्स की खबर को लिया संज्ञान में।

Image
हरदा। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं सड़क दुर्घटना के ग्राफ को गिराने के लिए गुरुवार को दलबल सहित औचक निरीक्षण कर ताबड़तोड़ कार...

कंडम एवं खटारा वाहनों से बच्चों का हो रहा परिवहन। जान जोखिम में डालकर स्कूल आ जा रहे बच्चे।

Image
मुकेशदुबे हरदा। जिले के निजी स्कूलों में कंडम एवं खटारा बसों एवं वाहनों से बच्चों का परिवहन हो रहा है। विद्यार्थियों की जान एवं शासनादेशों की परवाह किए बिना परिवहन किया ...

बिना डायवर्सन के कृषि भूमि का किया जा रहा उपयोग। नियमों के उल्लंघन पर भी ठेकेदार के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाही

Image
मुकेशदुबे 9826036011 हरदा/दीपगांव कलॉ। बिना डायवर्सन के ठेकेदार द्वारा कृषि भूमि का उपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। नियमानुसार डायवर्सन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कृ...

शिक्षा दान महादान की परिकल्पना को मूर्त रुप देने की अभिनव पहल। अभिभावक अपने बच्चों की पुस्तक कापी रद्दी में ना बेचे।

Image
mukeshdubeyele@gmail.com  हरदा। जिले में बुक बैंक के माध्यम से शिक्षा दान महादान की परिकल्पना को मूर्त रुप देने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। हमकदम ग्रुप के जरिए जिला मुख्यालय में इस अभिनव पहल का श्रीगणेश किया जा रहा है। इस बुक बैंक से बेबस, लाचार गरीब बच्चों को पुस्तक काफी नोट्स प्रोजेक्ट की सहायता देकर उन में छुपी हुई प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुहाना अवसर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे इसके सहारे सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर अपने नाम के साथ-साथ देश प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर सकें। सोशल मीडिया और जनसंपर्क करके इस अनूठी बैंक का प्रचार प्रसार का जागरूकता लाई जा रही है। * हमकदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश पटेल ने बताया कि इस बुक बैंक में कक्षा पहली से कॉलेज तक की कक्षाओं की पुस्तक नोट्स कापी प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें नोट्स कोचिंग के नोट्स आदि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों से संपर्क कर उनके लिए अनुपयोगी हो चुकी सामग्रियों को लेकर उनके लिए उपयोगी अगली कक्षा की पुस्तक के नोट्स कॉपी चार्ट प्रोजेक्ट फाइल आदि उपलब...

आंधी तूफान से आदिवासियों के घरों की उड़ी छत

Image
दीपगांव कला । सिराली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोम गांव कला में शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण आदिवासियों के घरों की छत उड़ गए। घरों में रखे ...

भाजपा युवा मोर्चा द्रारा मरीजो को किया फल वितरण। आवास योजना के हितग्राहियों से मिले श्री पटेल।

Image
सुनील मालाकार खिरकिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मरीजों को फल बितरण किया गया एवं मरीजों का हालचाल जाना। इसके पश्चात श्री पटेल के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है उस योजना के तहत खिरकिया नगर वार्ड 7 में भगवान दास सेन,वार्ड 5 में चन्दू सोनी वार्ड समय राजेश शुक्ला, हितग्राहियों को आवास का जो लाभ मिला है युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पर जाकर पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर फीता काटकर तिलक लगाकर उनका ग्रह प्रवेश कराया गया एवं शुभकामनाये दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील निलोसे भाजपा वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह खनूजा, अनिल जैन ,उमेश गीते ,कार्यालय मंत्री हंसराज बिश्नोई युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता ,जिला मंत्री नर्मदेश मिश्रा संजू यादव, जिला सोसल मीडिया सह प्रभारी अंकित अवस्थी ,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ,महामंत्री किशोर राठौर ,नित...

फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी महिलाएं: आनंदीबेन

Image
भोपाल।मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा ​​कि नये जमाने की शहरी माताएं इस भ्रांति से ग्रस्त हैं कि स्तनपान कराने से उनका फिगर बिगड़ जायेगा. उन्होंने जच्चा-बच्चा की अच्छी सेहत के लिये उचित आहार की जरूरत पर जोर देते हुए यह बात कही. आनंदीबेन ने यहां के काशीपुरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जायेगा… इसलिये वे बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं. वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं.” गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जायेगा, तो जिस तरह बोतल फूट जाती है, वैसे ही उनका (बच्चों का) नसीब भी फूट जायेगा.” राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा की सेहत के लिये उचित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है. पटेल ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आंगनवाड़ी केंद्रों में अपना पंजीयन करायें. उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित क...

बिद्या दान महादान। जिले में खुलेगा हमकदम ग्रुप बुक बैंक।

Image
हरदा। जुलाई माह में बच्चो की पढ़ाई का नया सत्र शुरू हो जाएगा ।जो अभिभावकों के लिए काफी कठनाई का रहता है।बच्चो की भारी भरकम फीस,पुस्तक कॉपी,ड्रेस,एवं बच्चो को लाने ले जाने वाले किराये के वाहन खर्च।अभिभाबको की कमर तोड़ देते है।वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई, फीस कितनी महंगी हो गई है यह जगजाहिर है अच्छे संस्थान में बच्चों को पढ़ाना अब धीरे-धीरे सामान्य वर्ग की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इन्ही सभी समस्याओं को हमकदम ग्रुप ने प्रथमिकता से लिया और अभिभाबको को राहत देने की अनुकरणीय पहल की है जो अत्यंत जरूरी है।          *वर्तमान में जिले की अधिकांश प्राइवेट शिक्षा संस्थाएं बेगलेस हो गई है। संचालकों द्रारा बड़े बड़े सब्जबाग अभिभाबको को दिखाए जाते है कि हमारी संस्था में ही बच्चे को रोजाना दो घंटे एस्ट्रा क्लास, कोचिंग करवाएंगे उसे बाहर ट्यूशन भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीऔर आपका पैसा बचेगा। किंतु हकीकत इसके विपरीत है शायद ही प्रायवेट शिक्षा संस्था होगी जहां के बच्चे प्राइवेट ट्यूशन ना जाते हो।अभिभावक खुद को ठगा महसूस करता है।किंतु चाह कर भी कुछ नही कर पाता।  *जिल...

बिद्या दान महादान।जिले में खुलेगा हमकदम ग्रुप बुक बैंक।

Image
हरदा। जुलाई माह में बच्चो की पढ़ाई का नया सत्र शुरू हो जाएगा जो अभिभावकों के लिए काफी कठनाई का रहता है।बच्चो की भारी भरकम फीस,पुस्तक कॉपी,ड्रेस,एवं बच्चो को लाने ले जाने वाले किराये के वाहन खर्च।अभिभाबको की कमर तोड़ देते है।वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई, फीस कितनी महंगी हो गई है यह जगजाहिर है अच्छे संस्थान में बच्चों को पढ़ाना अब धीरे-धीरे सामान्य वर्ग की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इन्ही सभी समस्याओं को हमकदम ग्रुप ने प्रथमिकता से लिया और अभिभाबको को राहत देने की अनुकरणीय पहल की है जो अत्यंत जरूरी है।    वर्तमान में जिले की अधिकांश प्राइवेट शिक्षा संस्थाएं बेगलेस हो गई है। संचालकों द्रारा बड़े बड़े सब्जबाग अभिभाबको को दिखाए जाते है कि हमारी संस्था में ही बच्चे को रोजाना दो घंटे एस्ट्रा क्लास, कोचिंग करवाएंगे उसे बाहर ट्यूशन भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीऔर आपका पैसा बचेगा। किंतु हकीकत इसके विपरीत है शायद ही प्रायवेट शिक्षा संस्था होगी जहां के बच्चे प्राइवेट ट्यूशन ना जाते हो।अभिभावक खुद को ठगा महसूस करता है।किंतु चाह कर भी कुछ नही कर पाता।    ...

4 विधानसभा क्षेत्रों में दो हजार फर्जी वोटर निकले। डोर-टू-डोर हुई जांच

Image
मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर मामले पर चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी है. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस द्वारा चार विधानसभा क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जांच की तो दो हजार फर्जी वोटर पाए...

बिजली माफी का सब्जबाग दिखा रही सरकार। गरीब एवं आम उपभोक्ताओं से भारी बिजली के बिलो की वसुली की जा रही है ।

Image
हरदा। आमजन आज के वक्त में सबसे ज्यादा परेशान बिजली के बिल से है। गरीबो के घर भी हर माह हजार दो हजार के बिल आना आम बात हो गई है।आखिर कहा से लाये गरीब इतना पैसा। जहॉ एक ओर मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी सभाओं में जाकर बोल रहे है कि गरीबो के बिजली के बिलो का भुगतान शिवराज सिंह तुम्हारा मामा करेगा वही। दूसरी ओर विद्युत मण्डल द्वारा भारी मात्रा में गरीबो को बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं। अगर सरकार ने गरीबों के बिजली बिल माफ कर दिये है तो फिर उन्हे किस बात के भारी भरकम बिल थमाये जा रहे है। दूसरी तरफ आम उपभोक्ताआें को भी विद्युत कम्पनी मनमाने बिल थमा रही है ।           असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखराम बामने ने कहा की सरकार द्वारा झूठे आश्वासन देकर गरीबो एवं आम लोगो के साथ छलावा कर रही है गरीब एवं आम लोगो को भारी मात्रा में बिजली के बिल दिये जा रहे है जो कि गलत है। सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो घोषणाऐं की गई है उस पर अमल किया जाये और गरीबो के बिल माफ किये जाये एवं आम उपभोक्ताओं से बिजली के बिल कम क...

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बच्चों का मनाया जन्म दिवस । अधिकारी ने विभाग की विभिन्न योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पोषण आहार तथा हिरण्यगरवा मात्र मुस्कान अभियान की दी जानकारी।

Image
हरदा। जिले में टिमरनी विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7 में आज महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया। आंगनवाड़ी केंद्र में इस अवसर पर विधायक संजय शाह ,पूर्व मन्त्री कमल पटेल जिले के कलेक्टर , पुलिस अधिक्षक, सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि,पत्रकार गण,आंगनबाड़ी के हितग्राही महिला बच्चे उपस्थित थे। महामहिम राज्यपाल द्वारा विभाग की योजनाओं PMMVY, LLY, पोषण आहार , अन्य योजनाओं के हितग्राहियो से चर्चा की गई। कार्यक्रम मे उपस्थिति महिलाओं से इन योजनाओं सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ लेने की अपील की गई। बच्चे, महिलायें महामहिम राज्यपाल को अपने बीच पाकर अत्यंत आनंदित एवं खुश थे।इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा बच्चों को फल वितरित किये गए। बिभाग की योजनाओं की दी जानकारी---  महामहिम राज्यपाल को विभाग की विभिन्न योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोषण आहार तथा हिरण्य गरवा मात्र मुस्कान अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त योजनाओ के हितग्राहियो से महामहिम द्वारा चर्चा की गई एवम फल वितरित किये गए। हिरण्यगर्वा ...

संयम कीर्ति स्तंभ का किया जैन समाज ने लोकार्पण। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वें दीक्षा दिवस के प्रतिक स्वरूप बनाया गया सफेद मार्बल के पत्थरों से।

Image
हरदा - राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वे दीक्षा दिवस पर आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य मैं जैन समाज ने सफेद मार्बल के निर्मित कीर्ति स्तंभ का लोक...

Share