मदन गौर / रक्षाबंधन का त्यौहार जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह से शाम तक चहलपहल रहेगी। इस पवित्र भाई बहन रक्षाबंधन का त्योहार पर बहन सजधज कर अपने भाईयो की कलाईयों पर राखी बांधेगी। सर्वप्रथम भाई को तिलक लगाकर आरती उतारकर दाहिने हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा जाता है तत्पश्चात मिठाई खिलाई जाती है भाई अपनी बहन को मनपसंद गिफ्ट देता एवं जीवन भर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है आज का दिन भाई बहन का विशेष दिन है सावन की पावन पर्व त्योहार के बीच सुंदर पुष्प खिला है भाई बहन के रिश्ते की यह पावन बेला घर में ऐसी खुशियां चहल पहल लाई जैसे कोई मेला है । *श्रावणी पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का दिन खास तौर पर भाई बहन के स्नेह भरे रिश्ते का प्रतीक है। मुख्य रूप से रक्षाबन्धन को हिन्दू आैर जैन त्योहार के तौर पर मान्यता प्राप्त है। ये प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सावन में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी या सलूनो भी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी अर्थात रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व होता है। ये सूत्र कच्चे सूत से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, सोने आैर चाँदी जैसी मंहगी...