Posts

Showing posts from January, 2018

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
हरदा। जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत ग्राम उन्द्राकच्छ मे सरस्वती शिशु मंदिर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाला के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो भव्य आकर्षक मनमोहक और प्रभावशाली रहा विद्यालय परिवार एवं संयोजक मंडल द्वारा वृद्ध जन एवं समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया इस अवसर पर जयन्तानन्द जी महाराज ग्राम भारती अध्यक्ष अनुरुद्ध तबर जिला प्रमुख संतोष सेज़गाए तहसील प्रमुख बालकृष्ण बांके विनोद बोरसे प्राचार्य टिमरनी सरपंच श्रीमती सुशीला हरी ओम किरार विद्यालय संयोजक अर्जुन सिंह राजपूत आलोक वर्मा सलामत शाह ओमप्रकाश मालवीय राजेंद्र मंडलोई हरिओम शांडिल्य आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे प्रधानाचार्य धीरज शुक्ला ने सभी उपस्थितियों के प्रति आभार व्यक्त किया। mukeshdubeyele@gmail.com 9826036011

नपा में मना हाथ ठेला एवं रिक्शाचालक दिवस

Image
हरदा। नगर पालिका प्रांगण में हाथ ठेला एवं रिक्शाचालक दिवस के रुप में कल मनाया गया। रिक्शा चालक एवं हाथ ठेला दिवस अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान सीएमओ दिनेश मिश्रा एवं नगर पा...

क्षमताओं का आकलन कर विषय चुने, कामयाबी जरूर मिलेगी : एसपी सिंह

Image
बच्चों की परीक्षा, तैयारियां, चुनौतियां और समाधान एवं सायबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित। हरदा।लक्ष्यों को निर्धारित कर उस दिशा में ईमानदारी के साथ किए गए सकारात्मक प्रय...

डॉग कैंडी ने 3 घंटे में तीन लाख की चोरी का किया खुलासा

Image
हरदा। थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत वृंदावन नगर में तीन लाख की चोरी का खुलासा 3 घंटे के अंदर डॉग कैंडी द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके लिए डॉग कैंडी को पुरस्कृत कर ...

शो पीस बना करोड़ों की लागत से बना ट्रामा सेंटर

Image
mukeshdubeyele@gmail.com हरदा- जिला मुख्यालय में महानगरों की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा देने के मकसद से वर्षों पहले करोड़ों की लागत से ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण कराया गया। किंतु भवन बनकर बरसो...

ज्वलंत समस्याओं को लेकर जीवन की अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्ष-शाह

Image
मुकेश दुबे हरदा ज्वलंत समस्याओं को लेकर जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा।सर्वहारा वर्ग के कल्याण एवं अन्नदाताओं के साथ हो रही ज्यादती को कतई बर्दाश्त नहीं करुंगा।व...

मां नर्मदा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कल। गुप्तेश्वर मंदिर से हंडिया तक निकलेगी शोभायात्रा

हरदा- मां नर्मदा जन्मोत्सव 2018 का भव्य आयोजन बुधवार को किया जा रहा है। समिति संयोजक संजय पस्टारिया द्वारा बताया गया कि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की युद्ध स्तर पर तैयारियां ...

सीएमएचओ की पक्षपातपूर्ण नोटिस बना कोतूहल का विषय

 हरदा- सीएमएचओ का नोटिस कौतूहल का विषय बना हुआ है अकेले पल्स हॉस्पिटल को नोटिस देकर शेष अन्य अस्पतालों को अभयदान देकर सीएमएचओ ने अपनी भूमिका को संदेह के दायरे में ला दिया ह...

जिला प्रशासन की प्रभावी पहल के विरुद्ध लामबंद हुए प्राइवेट स्कूलों के संचालक

Image
 हरदा- प्राइवेट स्कूलों एसोसियन ने आगामी 23 जनवरी को जिले की सभी निजी शालाओं को बंद कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का फैसला किया है। जिला प्रशासन एवं जिला परिवहन अधिकारी ...

नवीन यातायात वार्डन व्यवस्था को मिल रही उल्लेखनीय सफलता

Image
हरदा -पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसीपी हेमलता कुरील के देखरेख में नवीन यातायात वार्डन व्यवस्था शुरू की गई थी। जिससे जहां एक ओर यातायात का दबाव कम हुआ है, वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना की आशंका भी पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। यातायात को सुचारू एवं चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए वार्डनो को नई यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई गई है। नए कलेवर में वार्डन स्कोर थाना यातायात के प्रभारी जे यू सिद्दीकी एवं सहायक उपनिरीक्षक अजय रघुवंशी एवं प्रधान आरक्षक के द्वारा यातायात  संबंधित प्रशिक्षण देकर वार्डनों को मुस्तैद किया गया है। अभी हाल से वार्डनों को एकात्मक यात्रा में ड्यूटी पर तैनात किया गया। एकात्मक यात्रा को विधिवत संपन्न कराया गया, दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर यात्रा संपन्न कराई गई। यातायात की नई व्यवस्था को देख सुन सभी ने राहत महसूस की और एसपी की अनुकरणीय पहल की सराहना की।            चेकिंग अभियान के तहत की गई जुर्माना की कार्यवाही- अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया जिसके तहत काली फिल्...

सर्वब्राह्मण समाज की महिलाओं ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन

Image
हरदा :-सर्व ब्राह्मण समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विवेकानंद कामप्लेस के बगीचे में किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री शारदा तिवारी साइबर सेल एक्...

सर्वब्राह्मण समाज की महिलाओं ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन हरदा :-सर्व ब्राह्मण समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विवेकानंद कामप्लेस के बगीचे में किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री शारदा तिवारी साइबर सेल एक्सपर्ट उपस्थित रही। सर्व ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष मीना ओझा ने हल्दी कुमकुम के महत्व के बारे में बताया । शारदा तिवारी ने सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक उपयोग किए जाने के बारे में महिलाओं को बतलाया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को क्या क्या सावधानी बरतना चाहिए ।उन्होंने हाल ही में शुरू की गई वी केयर फॉर यू योजना के बारे में भी बताया और कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी आवेदक रहता है उसका नाम गोपनीय रखा जाता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर जो भी बातें हो सोच समझकर शेयर करना चाहिए ।इस अवसर पर कार्यकारिणी की सदस्य पूजा तिवारी निधि पस्टारिया ममता पाठक वीणा त्रिपाठी आभा तिवारी ज्योति तिवारी शशि शर्मा गीता पांड़े वंदना तिवारी आदि महिलाएंं उपस्थित थी। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसके अंतर्गत सरप्राइस गेेेम में प्रथम पूजा तिवारी , द्वितीय बसु त्यागी , तृतीय मेघा पांडे । लकी ड्रा में प्रथम पूजा व्यास , द्वितीय निधि पस्टारिया , तृतीय ममता पस्टारिया । कुर्सी दौड़ में प्रथम रचना दुबे , द्वितीय ममता पाठक, तृतीय पूजा तिवारी विजयी रही । इसके साथ ही फिलर गेम में प्रथम ज्योति तिवारी एवं द्वितीय संध्या पांडे विजयी रही ।कार्यक्रम का संचालन विनीता राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक घटकों के अध्यक्षों का स्वागत व सम्मान किया । आभार श्रीमती सुधा पुरोहित ने माना।

Image

सर्वब्राह्मण समाज की महिलाओं ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन हरदा :-सर्व ब्राह्मण समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विवेकानंद कामप्लेस के बगीचे में किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री शारदा तिवारी साइबर सेल एक्सपर्ट उपस्थित रही। सर्व ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष मीना ओझा ने हल्दी कुमकुम के महत्व के बारे में बताया । शारदा तिवारी ने सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक उपयोग किए जाने के बारे में महिलाओं को बतलाया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को क्या क्या सावधानी बरतना चाहिए ।उन्होंने हाल ही में शुरू की गई वी केयर फॉर यू योजना के बारे में भी बताया और कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी आवेदक रहता है उसका नाम गोपनीय रखा जाता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर जो भी बातें हो सोच समझकर शेयर करना चाहिए ।इस अवसर पर कार्यकारिणी की सदस्य पूजा तिवारी निधि पस्टारिया ममता पाठक वीणा त्रिपाठी आभा तिवारी ज्योति तिवारी शशि शर्मा गीता पांड़े वंदना तिवारी आदि महिलाएंं उपस्थित थी। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसके अंतर्गत सरप्राइस गेेेम में प्रथम पूजा तिवारी , द्वितीय बसु त्यागी , तृतीय मेघा पांडे । लकी ड्रा में प्रथम पूजा व्यास , द्वितीय निधि पस्टारिया , तृतीय ममता पस्टारिया । कुर्सी दौड़ में प्रथम रचना दुबे , द्वितीय ममता पाठक, तृतीय पूजा तिवारी विजयी रही । इसके साथ ही फिलर गेम में प्रथम ज्योति तिवारी एवं द्वितीय संध्या पांडे विजयी रही ।कार्यक्रम का संचालन विनीता राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक घटकों के अध्यक्षों का स्वागत व सम्मान किया । आभार श्रीमती सुधा पुरोहित ने माना।

Image

चुनाव आते ही कुकुरमुत्ते की तरह खडे हो रहे नये-नये संगठन

चुनाव आते ही कुकुरमुत्ते की तरह खडे हो रहे नये-नये संगठन : लौहपुरुष हरदा brings you the Latest Hindi News. Read Breaking News.

चुनाव आते ही कुकुरमुत्ते की तरह खडे हो रहे नये-नये संगठन

Image
हरदा। विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कुकुरमुत्ते की तरह नये-नये संगठन प्रकाश में आ रहा है। जो अपने स्वार्थो की सिद्धि के लिए जनता-जर्नादन की समस्याओं को ...

आदिवासियों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी

Image
 हरदा -जिले के सिराली मकड़ाई रेंज में लोक वानिकी योजना दलालों की भेंट चढ़ गई है। जहां एक ओर शासन के नियमों को ताक पर रखकर सागौन के बेशकीमती पौधों को बेरहमी से कटवाया जा रहा ह...

दीपगांव कला में आनंद उत्सव का भव्य आयोजन।

Image
दीपगांव कला   ।जिले के खिरकिया जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दीपगांव कला के शासकीय स्कूल के मैदान में 3 दिनों से लगातार आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है     ज...

Share