सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरदा। जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत ग्राम उन्द्राकच्छ मे सरस्वती शिशु मंदिर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाला के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो भव्य आकर्षक मनमोहक और प्रभावशाली रहा विद्यालय परिवार एवं संयोजक मंडल द्वारा वृद्ध जन एवं समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया इस अवसर पर जयन्तानन्द जी महाराज ग्राम भारती अध्यक्ष अनुरुद्ध तबर जिला प्रमुख संतोष सेज़गाए तहसील प्रमुख बालकृष्ण बांके विनोद बोरसे प्राचार्य टिमरनी सरपंच श्रीमती सुशीला हरी ओम किरार विद्यालय संयोजक अर्जुन सिंह राजपूत आलोक वर्मा सलामत शाह ओमप्रकाश मालवीय राजेंद्र मंडलोई हरिओम शांडिल्य आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे प्रधानाचार्य धीरज शुक्ला ने सभी उपस्थितियों के प्रति आभार व्यक्त किया। mukeshdubeyele@gmail.com 9826036011