Posts

Showing posts from March, 2018

देसी फ्रिज से सूखे कंठों को तर करने के लिए खुलेगी प्याऊ।

Image
हरदा- नगर पालिका अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।एक सप्ताह के भीतर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर देसी फ्रिज मटको को रखकर सूखे ग़लो को तर करने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। जिसकी नियमित सफाई कराकर स्वच्छ और निर्मल पानी का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा ने देते हुए बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था करना पुनीत और पुण्य का कार्य है। इस कार्य में स्थानीय लोगों एवं समाज सेवियों द्वारा सहयोग लिया जाएगा। ताकि प्याऊ की व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सके। इस व्यवस्था में दिक्कत ना आए इस को ध्यान में रखते हुए पूरी कार्य योजना बना ली गई है। जिसकी जिम्मेदारी जवाबदेहो को देकर उनकी सतत निगरानी कराई जाएगी। ताकि किसी को परेशानी ना हो सके। हमारा लक्ष्य एवं प्रयास होगा कि प्यासे को स्वच्छ व निर्मल ठंडा जल आसानी से सुलभ हो सके ।

अब सुधरेगी श्रमिकों की दशा और दिशा।

Image
श्रमिकों के लिए शुरू की जा रहे महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना। हरदा- जिले में श्रमिकों की दशा और दिशा सुधारने के सरकार द्वारा पहली बार महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना शुरू की गई है। इससे ना केवल मजदूरों की दशा एवं दिशा सुधरेगी अपितु उनका जीवन खुशहाल और समृद्धशाली हो जाएगा । असंगठित श्रमिकों के लिए यह योजना आगामी 1 अप्रैल से शुरू होगी जो 7 अप्रैल तक चलेगी। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका, नगर परिषदों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर मजदूरों के पंजीयन की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाएगी। कंट्रोल रूम बना कर पंजीयन कार्यवाही को पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा। पंजीयन की पात्रता - मजदूर मजदूरी करता हो या स्वयं का व्यवसाय हो। आयकरदाता ना हो। 2 हेक्टर से ज्यादा परिवार की जमीन ना हो। शासकीय सेवा में ना हो। कर्मकांड मंडल का पंजीकृत श्रमिक नहीं होना चाहिए। सचिव एवं वार्ड प्रभारी मजदूरों को फार्म उपलब्ध करवाएंगे और जमा करेंगे। पंजीयन ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा और मोबाइल पर मैसेज एवं वॉइस कॉल से सूचना दे दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को 6 हजार की सहायता दी जाएगी। सामान्य मृत्यु की दशा में दो...

प्रभावी क्रियान्वयन की सफलता पर मिला सम्मान। ऑपरेशन पिंक से महिलाओं का बढ़ रहा मनोबल।

Image
हरदा -जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील  केे मार्गदर्शन में प्रभावी तरीके से ऑपरेशन पिंक का क्रियान्वयन किया जा रहा है। फलस्वरुप जहां एक ओर असामाजिक तत्वों मनचलों मजनुओं में दहशत एवं भय का माहौल बन गया है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं एवं लड़कियों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ रहा है।और वह निर्भय निर्विध्न निडर होकर गंतव्य स्थान पर आवागमन कर रही है। ऑपरेशन पिंक की सफलता का परिणाम उस समय देखने को मिला जब रामनवमी एवं अष्टमी के शुभ अवसर पर पूजन कर लौट रही महिलाओं एवं लड़कियों ने निर्भया टीम के सदस्यों को रोककर तिलक लगाकर और रक्षा सूत्र बांधकर उनका स्वागत किया और ऑपरेशन पिंक की जोरदार सफलता की सराहना की । निर्भया प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित कछावा सहायक उपनिरीक्षक अजय रघुवंशी महिला आरक्षक शारदा तिबारी ने महिलाओं और लड़कियों को भरोसा दिलाया कि हम सब सम्मान और रक्षा सूत्र का फर्ज निभाने में एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। जीवन की अंतिम सांस तक प्राणपन से संघर्ष कर सुरक्षा प्रदान करेंगे। महिलाओं एवं लड़कियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी ...

हाईटेक हुआ खाद्य औषधि प्रशासन विभाग

Image
मुकेश दुबे जीपीएस सिस्टम से दुकानों का हो रहा निरीक्षण हरदा। जिले का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हाई टैक हो गया है। इस कड़ी में दुकानों की लोकेशन को जीपीएस सिस्टम से जोड़...

मजनुओं में रहा दहशत का माहौल

Image
मुकेश दुबे जिले के सभी 6 थानों में ऑपरेशन पिंक का प्रभावी क्रियान्वयन। हरदा- महिलाओं एवं लड़कियों से छेडख़ानी की तेजी से बढ़ रही बारदातों को रोकने एवं उन्हें निर्भय करने के लिए ऑपरेशन पिंक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के कुशल मार्गदर्शन एवं देखरेख में जिले के सभी ६ थानों यह अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। एक दो दिन में ही सैकड़ों मजनुओं पर सख्त कार्यवाही कर उनमें दहशत एवं भय का माहौल बना दिया है। मजनुओं मनचलों में पुलिस का खौफ भर गया है। वे पुलिस को देखते ही भागते नजर आ रहे है। इस अभियान के तहत सभी संभावित स्थानों को लक्ष्य बनाया गया है। स्कूल, कॉलेज, पार्क, ट्यूशन केन्द्र,, छात्रावास सूनसान क्षेत्रों में गश्त के लिए पुलिस पहुंचती रहती है। इस दौरान जो भी मिलता है उससे न केवल कान पकडक़र उठक बैठक लगवाया जाता है। अपिुत संबंधित महिलाओं एवं लड़कियों से माफी भी मंगवायी जा रही है। थाना टिमरनी अंतर्गत छेड़छाड़ के एक मामले में ईश्वर पिता कलम दास लौवंशी निवासी छिदगांव मेल को दबिश देकर पकड़ा गया और फरियादी के सामने उ...

जनपद अध्यक्ष ने गेंहू में मिट्टी न मिलाने की दी नसीहत 

Image
दीपगांव कलॉ में गेंहू उपार्जन  केन्द्र का शुभारंभ हरदा/दीपगांव कलॉ। किसान  गेंहू को साफ करके लाएं, गेंहू में मिट्टी न मिला हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। गत वर्ष के उदाहरण को देते हुए कहा कि परेशानी की पुनरावत्ति न हो इसके लिए सभी किसानों को  सचेत, सतर्क और जागरूक होना होगा। यह विचार जिले के सोमगांव कला सेवा सहकारी समिति मर्यादित अंतर्गत दीपगांव कला गेंहू उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ करते हुए जनपद अध्यक्ष जगदीश सौलंकी ने व्यक्त किए। मंडी अध्यक्ष  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रथम किसान के रूप में भागवत राजपूत के गेंहू की तुलाई की। समिति प्रबंधक सोमगांव कलॉ  जय दोगने से भी अतिथियों का स्वागत किया। प्रकाश बटाने ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। उपसरपंच पति रविशंकर मीणा और किसानों द्वारा अतिथियों का स्वागत कर खरीदी केन्द्र सुचारू रूप से संचालित करने और खाते में राशि समय सीमा में डलवाने का प्रयास करने की अपील की ।

सर्वश्रेष्ठ चालको को दिया जा रहा सारथीश्री पुरस्कार

Image
मुकेश दुबे हरदा। जिले में सर्वश्रेष्ठ चालको को सारथीश्री पुरस्कार दिया जा रहा है। चालको का उत्सावद्र्धन और हौसला बढाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पात्र चालको को इसका ...

जल संकट से निपटने की बनेगी रणनीति

Image
हरदा। नगर पालिका अंतर्गत जल संकट से निपटने के लिए नवीन कार्ययोजना तैयार करने के लिए परिषद की एक बैठक शीघ्र ही आयोजित की गई है। इस बैठक में जल संकट की ज्वलंत समस्या पर मंथन क...

महिलाओं की सुरक्षा मध्य प्रदेश पुलिस का पहला कर्तव्य- कुरील

Image
महिला हिंसा रोकने के उल्लेखनीय कदम के लिए एडिशनल एसपी को महिलाओं ने किया सम्मानित। हरदा- महिला हिंसा रोकने के लिए एसपी राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उल्लेखनीय ...

आरटीआई कार्यकर्ता की जनहित याचिका से अधिकारी पशोपेश में। परिवहन खर्चे का हाई कोर्ट ने मांगा जवाब ।

Image
मुकेश दुबे लौहपुरुष पेपर 21 मार्च तक जवाब देने का अल्टीमेटम हरदा- जिले के आरटीआई कार्यकर्ता विजय बजाज ने अधिवक्ता सुभाष चंद सोनी के माध्यम से जंबूरी मैदान भोपाल में 4 दिसंब...

जल संकट को मद्देनजर कलेक्टर ने दिया आदेश। सिराली तहसीलदार की कार्रवाई से मचा हड़कंप।

Image
हरदा- जिले में उत्पन्न जल संकट के मद्देनजर गत दिनों कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी आलाधिकारियों को जवाबदारी देकर उनका शत-प्रतिशत पालन सुनि...

जल संकट से निपटने की बनी कार्य योजना। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही।

Image
हरदा। जिले में उत्पन्न जल संकट के मद्देनजर कार्य योजना बना ली गई है। जिसे मूर्त रुप देने के लिए गत दिनों एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी को जवाबदेही देकर जिला कलेक्टर अनय ...

नर्सिंग होम के संचालन में नहीं बरती जा रही पारदर्शिता। पेयजल शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव

Image
हरदा -नर्सिंग होम,सोनोग्राफी सेंटर एवं क्लीनिकों के संचालन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। मानवता एवं इंसानियत को दरकिनार करते हुए मूलभूत सुविधा पेयजल एवं शौचालय की स...

पंजीयन की गडबडी से अटका भावान्तर भुगतान आंख मूंदकर की गई पंजीयन की कार्यवाही

Image
हरदा। जिले में भावान्तर योजना के तहत पंजीयन में व्यापक पैमाने पर गडबडी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके कारण जहां एक ओर समय सीमा में भुगतान नही हो पा रहा है वही दूसरी ...

Share