हरदा । नगर के इंदौर रोड गायत्री मन्दिर के समीप स्थित सेठ हरिशंकर अग्रवाल धर्म शाला में राष्टीय महिला आयोग एवं म.प्र.महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में महिला आयोग सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती गंगा उइके , श्रीमती सूर्या चौहान , श्रीमती विनीता मोर्य , एडिशनल .एसपी. हेमलता कुरील विशेष रुप से उपस्थित रही । * श्रीमती गंगा उइके ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने ,महिलाओं के हितों की देखभाल व उनका संरक्षण करने ,महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक व्यवस्था, स्थिति और प्रावधानों को समाप्त करने हेतु उनकी गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने , हर क्षेत्र में उन्हें विकास का समान अवसर दिलाने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार ,अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है । जिसमे महिलाओं के हित में अनेक कानून बनाये गए हैं । जिसके माध्यम से महिलाओं को न्याय दिलाया जाता है । *श्रीमती सूर्या चौहान ने कहा कि आज के जमाने मे महिलाएं भी पुरुष से कम नही है क्योंकि महिलाएं भी पुरुष ...