हरदा विधायक ने विधानसभा में उठाएं क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े मुद्दे

हरदा :- विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के संबंध में व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भू राजस्व संहिता 1959 एवं राजस्व अभिलेख के संबंध में प्रश्न किया कि :- नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के संबंध में । 1. हरदा जिले में नए नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के कुल कितने एवं कहां कहां के प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हुए ,किन किन प्रस्तावों को वर्ष 2017-18 की कार्य योजना में शामिल किया गया है ? विधानसभावार व तहसीलबार बतावे । 2. दिनांक 16/02/217 से हरदा जिले के अंतर्गत बसाहटों में नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना कार्य की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद भी संबंधित ग्रामों में नलकूप खनन हैंडपंप अभी तक नही नही लगाए जाने का क्या कारण है ? 3. प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त ग्रामों में कब तक नवीन नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना कर दी जावेगी । समय सीमा बतावें ? 4. तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी नवीन नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना नहीं किए जाने के लिए कौन अधिकारी कर्मचारी दोषी ह...