mukeshdybeyele@gmail.com शेख सलमान हरदा/ दीप गांव कला- जिले के खिरकिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमगांव कला में शनिवार पी एम आवास योजना की समीक्षा के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवजी सोलंकी, ए.ई विजय सिंह ठाकुर ,ए.डी.ओ.ए पी एस तोमर एबी GM मेहरा, पी सी ओ एच एल गोहिया, बी सी एबी मिर्जा, एस धर्मेंद्र सेजकर, सरपंच गण आदि मौजूद रहे। सोमगांव कलस्टर अंतर्गत 9 ग्राम पंचायते आती है। सभी पंचायतों के पी एम आवास के हितग्राहियों की चिंताजनक स्थिति सामने आई। अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई तो हास्यास्पद स्थिति सामने आई। हितग्राहियों द्रारा तरह तरह के बहाने बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया। ग्राम पंचायत जामानिया खुर्द, ग्राम पंचायत भवरपानी के हितग्राही द्वारा जो बहाना बताया गया वह सुनने वाले के गले नहीं उतर रहा है इस पर सख्त नाराजगी दिखाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ऐसे 20 हितग्राहियों को समय सीमा में पूर्व करने का निर्देश दिया, जिन्होंने आवास निर्माण में लापरवाही वरती थी। सी ई ओ श्री सोलंकी ने हितग्राहियों को अविलंब आवास निर्...