Posts

Showing posts from December, 2017

अलविदा 2017 स्वागत 2018 में शराब,शबाब का जश्न

Image
हरदा- जिला मुख्यालय में अलविदा 2017 और स्वागत 2018 के उपलक्ष में स्थानीय होटलों में शराब और शबाब का जश्न होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक नए साल में युवाओं से माल लूटने के चक्कर म...

पीएम आवास योजना की रिपोर्ट चिंतनीय, शिविर से गैरहाजिर सात सचिवों का वेतन काटने का आदेश

Image
mukeshdybeyele@gmail.com  शेख सलमान  हरदा/ दीप गांव कला- जिले के खिरकिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमगांव कला में शनिवार पी एम आवास योजना की समीक्षा के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवजी सोलंकी, ए.ई विजय सिंह ठाकुर ,ए.डी.ओ.ए पी एस तोमर एबी GM मेहरा, पी सी ओ एच एल गोहिया, बी सी एबी मिर्जा, एस धर्मेंद्र सेजकर, सरपंच गण आदि मौजूद रहे। सोमगांव कलस्टर अंतर्गत 9 ग्राम पंचायते आती है। सभी पंचायतों के पी एम आवास के हितग्राहियों की चिंताजनक स्थिति सामने आई। अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई तो हास्यास्पद स्थिति सामने आई। हितग्राहियों द्रारा तरह तरह के बहाने बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया। ग्राम पंचायत जामानिया खुर्द, ग्राम पंचायत भवरपानी के हितग्राही द्वारा जो बहाना बताया गया वह सुनने वाले के गले नहीं उतर रहा है इस पर सख्त नाराजगी दिखाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ऐसे 20 हितग्राहियों को समय सीमा में पूर्व करने का निर्देश दिया, जिन्होंने आवास निर्माण में लापरवाही वरती थी। सी ई ओ श्री सोलंकी ने हितग्राहियों को अविलंब आवास निर्...

अभिजीत शाह के नेतृत्व में सिराली के किसान हुए लामबंद/ किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया शंखनाद

Image
mukeshdubeyele@gmail.com हरदा/ कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के साथ धोखाधड़ी कर न केवल उन्हें छला जा रहा है अपितु वादा खिलाफ़ी करते हुए खातों में राशि न जमा कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए किसानो...

उपभोक्ताओं को हक हित अधिकार से अवगत करा रहा प्रचार रथ

Image
हरदा/ दीप गांव कला// विश्व उपभोक्ता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीयभोक्ता कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रचार रथ गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को जागरुक कर रहा है। अधिकारों से रूबरू करने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान एवं यातायात अभियान के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने से ना केवल जान माल की सुरक्षा होती है अपितु दूसरों को भी सड़क दुर्घटना का शिकार होने से रोका जा सकता है। प्रचार रथ के माध्यम से स्वच्छता के फायदे के बारे में भी बताया जा रहा है। समिति द्वारा खाद्य विभाग के उपभोक्ता संरक्षण के कार्यक्रम में उपभोक्ताओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों दी गई। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय गंगराडे, जिला उपाध्यक्ष सुनील राजपूत जिला सचिव भगवान रंगीला, जिला सदस्य साकिर खान ,रोहित पाराशर आदि उपस्थित रहे। सभी ने अपने उदबोधन में उपभोक्ताओं के हक हित एवं अधिकारों से अवगत करा कर आई एस आई मार्क वाली वस्तुओं को खरीदने के साथ-साथ पैन नंबर वाले बिल लेने की सलाह दी। इससे ना केवल स्वयं को फायदा होगा अपितु...

अब स्वच्छता की दौड़ में नंबर वन बनेगा हरदा नगर पालिका ने कसी कमर, नागरिक भी आए सामने

Image
मुकेश दुबे, दैनिक यलगार टाइम्स हरदा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना साकार करने सामने आए 1 लाख से अधिक आबादी वाले 750 से अधिक नगरों में शहर की स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में हरदा शहर ने भी शामिल होकर व्यापक मुहिम चला रखी है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में नगर वासियों ने भी उत्साह से भाग लेकर अपने शहर को देश में नंबर वन बनाने का संकल्प ले लिया है। इससे शुरूआती दिनों में सबसे पिछले नगरों में शामिल हरदा ने ऐसी दौड़ भरी कि इसे प्रदेश में नंबर वन स्थान मिल गया। गत एक सप्ताह से राज्य में लगातार नंबर वन बने अपने शहरवासी भला इससे कहां संतुष्ट रहने वाले थे। श्री जैन के मार्गदर्शन में चल रहे इस मिशन ने कामयाबी की ऐसी छलांग लगाई कि कुछ ही दिनों में हमारा शहर एक लाख से अधिक आबादी वाले अग्रणी शहरों के साथ कदमताल करने लगा। समाचार लिखे जाने तक सफलता के जो आंकड़े सामने आएं हैं उससे पता चलता है कि अब अपना शहर देश के टॉपटेन नगरों की कतार में शामिल होने को बेकरार है। गुरूवार तक हुई गणना के अनुसार हरदा देश में 12 वें स्थान पर पहुंच...

कांग्रेस के दबाव में किसानों को राहत मिली-अभिजीत शाह

Image
हरदा/केंद्र में काबिज भरतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा खेती-किसानी के काम आने वाले वाहन ट्रेक्टर को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में लाने का कुचक्र चला गया था। मगर कांग्...

कांग्रेस के दबाव में किसानों को राहत मिली-अभिजीत शाह

Image
 हरदा/केंद्र में काबिज भरतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा खेती-किसानी के काम आने वाले वाहन ट्रेक्टर को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में लाने का कुचक्र चला गया था। मगर कांग्रेस के दबाव में भाजपा इसे नियमों में तब्दील नहीं कर पायी।श्री शाह ने कहा कि इस किसान विरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला था। विरोध के बाद केंद्र ने कहा वापस लिया जाएगा ट्रेक्टर को व्यवसायिक श्रेणी मे शामिल किया जाने वाला नियम(ड्राफ्ट) अगर यह नियम आ जाता तो किसानों को 1 जनवरी 2018 से टोल देना पड़ता। अगर किसान अपना ट्रेक्टर ले कर टोल पार करता तो उसे टैक्स देना पड़ता और किसानों को हर टोल पर पैसे देने पड़ते। इससे किसानों की हालत और खराब होती। याद रहे यह मामला कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले को बहुत जोरो से उठाया  और विरोध करने के लिए 3 दिन तक संसद ट्रेक्टर से ही गए । यह विरोध कांग्रेस ने संसद मे भी किया और सड़कों पर भी आखिर भाजपा को किसान विरोधी फैसला वापस लेना पड़ा।

एसपी की पहल पर सिविल लाइन पुलिस चौकी को मिला थाने का दर्जा। हरदा कोतवाली का बोझ कम हुआ।

Image
मुकेशदुबे लौहपुरुष पेपर हरदा-- पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस चौकी सिविल लाइन को थाने का दर्जा मिल गया है। यह बहु प्रतीक्षित मांग थी जो अंततः पूरी हो गई है। इससे जहां एक ओर शा...

झोलाछाप डॉक्टरों के प्रति सीएमएचओ मेहरबान क्यों ??? अभी तक नहीं हुई फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई

Image
मुकेशदुबे हरदा- जिले में मरीजों के जानी दुश्मन बने झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला है। शहर एवं ग्रामीण आंचल में जगह जगह क्लीनिक खोल कर जहां मरीजों की जान से खिलवाड़ कर मोटी रकम ऐंठी जा रही है वही शासनादेशों का उल्लंघन खुल्लम-खुल्ला किया जा रहा है। जिसको देखने व सुनने के बाद कार्यवाही करना तो दूर रहा सीएमएचओ उनकी सूची तक नहीं पेश कर रहे। हर बार संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आदेश जारी किया जाता है जिसके परिपालन में मात्र औपचारिकता पूरी करने के अलावा कुछ नहीं किया जाता। यही वजह है कि देहातों के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में झोलाछाप फर्जी बंगाली डॉक्टर दो तीन दशक से अंगद के पांव की तरह जमे हैं फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आड़ में कमाई कर मामले को दबा दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन संचालक स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2017 को यह आदेश जारी किया गया था कि नियमित रूप से दल बनाकर ऐसे फर्जी डॉक्टरों की पहचान कार्यवाही की जाए। इसके लिए 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक की समय सीमा तय की गई। इस अंतराल में अभियान चलाकर कार्रवाई करने एवं उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश जारी किया गय...

ब्रजधाम कॉलोनी वासियों का आक्रोश परवान चढ़ा | कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को दिया 12 सूत्रीय शिकायत पत्र

Image
हरदा -नगर पालिका हरदा अंतर्गत बरसों पहले सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर ब्रजधाम कॉलोनी का निर्माण कराया गया। मकान बिक्री के समय 24 घंटे पानी की सुविधा, 24 घंटे चौकीदार, अच्छी सड़कें, स्टेट लाइट, बालाजी मंदिर, आधुनिक क्लब हाउस, व्यायाम सुविधा के साथ आधुनिक झूले पार्क ,अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइट, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइट आदि सुविधाएं देने का दावा किया गया। किंतु वादे के मुताबिक सुविधाएं देना तो दूर रहा कॉलोनी नाइजर मनोज अग्रवाल कॉलोनी में आना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। बरसों से समस्याएं विद्यमान है जिसका निराकरण नहीं किया जा रहा। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि शर्त के मुताबिक कॉलोनी को विकसित कर सुविधा देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। आधे अधूरे निर्माण कार्य कॉलोनी नाइजर के गैर जिम्मेदार रवैये को बयां कर रहे हैं। बार-बार मांग करने के बाद भी जब पानी जैसी मूलभूत सुविधा का बेहतर इंतजाम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई तो कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन से इस संबंध में बात की। नपा अध्यक्ष के प्रयास से कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु किया गया जिसे कालोनाइजर के पुत्र न...

हमकदम की अभिनव पहल से हरदा बनेगा नंबर वन स्वच्छता एप से सफाई महाअभियान को दिया जा रहा अंजाम :

Image
हरदा- हमकदम की अभिनव पहल से नगर पालिका हरदा स्वच्छता में देश में नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है इस दिशा में अनूठा प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक ओर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाकर उनकी आदत में स्वच्छता को शुमार करने का उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता लोगों की आदत संस्कार और व्यवहार में तेजी से शुमार हो रहा है इसी तरह का प्रयास जारी रहा तो यह निःसंदेह निकट भविष्य में हरदा स्वच्छता में नंबर बन जाएगा। 【 हमकदम के मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी】 ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में स्वच्छता एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने वालों को पुरस्कृत करने की प्रभावी योजना बनाई गई है। हम कदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश शर्मा धीरज अग्रवाल ऐप के माध्यम से सफाई को लोगों के जेहन में डालने का एडी चोटी का प्रयास कर रहे हैं। घर के आस-पास ऑफिस सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कचरे का ढेर दिखे तो तत्काल फोटो खींचकर ऐप से शिक...

आकर्षण का केंद्र बना मकड़ाई किले का अनुपम सौंदर्य, सयानी नदी का सुप्रसिद्ध टापू बनेगा मकड़ाई का ऐतिहासिक किला:अभिजीत शाह

Image
हरदा-- जिले का ऐतिहासिक मकड़ाई किला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले ही नहीं अपितु जिले के बाहर के स्कूलों के बच्चे किले की सुंदर वादियों का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं और यह...

बसों की टिकिट पर सिर्फ चिड़िया बनाके यातायात के नियमो को उडाया जाता है मज़ाक!

हरदा -हरदा में अधिकांश बसों व ए सी बसों का कोई स्टैंडर्ड रूल्स नही होता है आप जो टिकिट खरीदते हे वो टिकिट पर सिर्फ हलके सढे कागज पर बस ऑपरेटर पेन से चिड़िया बना देता है और आप पैस...

एजेंट खुल्लम खुल्ला ले रहे मनमाना किराया, शिकायत के बाद भी मूकदर्शक बने अधिकारी,

हरदा- त्योहार आने से बस मालिकों एवं एजेंटों की चांदी हो जाती है। जहां एक ओर यात्रियों से मनमाना किराया वसूला किया जाता है वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा का तनिक भी ख्याल ...

बच्चों का भविष्य संभालने वाले का भविष्य अंधकार में

हरदा -ब्यबसायिक्ता की अंधी दौड़ में शिक्षा जैसी पवित्र कार्य को कमाई का धंधा बना लिया गया है। कुकुरमुत्ते की तरह हर वर्ष एक से बढ़कर एक नित नए निजी स्कूल खुल रहे हैं जो शासन...

अतिक्रमण हटाओ,नतीजा ढाक के तीन पात- सब्जी बाजार के पास हादसे के बाद खुलेगी नगरपालिका की नींद- हरदा

-हर बार नगर निकाय और राजस्व आमला जिले में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर व्यापारियों में अपना ख़ौफ़ जमा कर चला जाता है ।मगर बड़े लाव लश्कर के साथ चलाई गई मुहिम का कोई स्थायी नत...

Share