अनमोल जल को बचाने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।

मुकेशदुबे हरदा- जिले में अनमोल जल को बचाने के लिए जागरूकता अभियान मार्च माह से चलाया जा रहा है।जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल के बिना जीवन सुना , आदि बातें से जल की एक-एक बूंद को व्यर्थ ना बहाने एवं जल का सदुपयोग करने का सुझाव समाजसेवी राजेंद्र महेश्वरी एवं नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 8 खेड़ीपुरा के पार्षद मनोज महलवार द्वारा दिया जा रहा है। भीषम गर्मी में दोनों समाजसेवी जल के महत्व को समझाकर उसे सहेजने संभालने संरक्षण प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करने की समझाइश दे रहे हैं। नदी-नाले, कुएं, तालाब के सूख जाने के बाद भूमिगत जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है। जल संकट भयवत का रूप ले रहा है। भयावहता को ध्यान में रखते हुए समय रहते सचेत, सजग नहीं हुए तो इसका खतरनाक दुष्परिणाम सभी को भुगतना पड़ेगा। पानी को व्यर्थ ना जाने दे, नल की टोटी से पानी बूंद बूंद टपकने ना दें। ऐसी स्थिति हो तो बदल दे। पानी सड़क पर ना फेंके, फर्श को पानी से धोने की बजाए पोछा लगाएं, गाड़ियों को धोने में पानी कम खर्च करें, नल कनेक्शन से पानी व्यर्थ बह रहा हो तो उसकी सूचना नगर पालिका को दे। आदि माम...