Posts

Showing posts from May, 2018

अनमोल जल को बचाने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।

Image
मुकेशदुबे हरदा- जिले में अनमोल जल को बचाने के लिए जागरूकता अभियान मार्च माह से चलाया जा रहा है।जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल के बिना जीवन सुना , आदि बातें से जल की एक-एक बूंद को व्यर्थ ना बहाने एवं जल का सदुपयोग करने का सुझाव समाजसेवी राजेंद्र महेश्वरी एवं नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 8 खेड़ीपुरा के पार्षद मनोज महलवार द्वारा दिया जा रहा है। भीषम गर्मी में दोनों समाजसेवी जल के महत्व को समझाकर उसे सहेजने संभालने संरक्षण प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करने की समझाइश दे रहे हैं। नदी-नाले, कुएं, तालाब के सूख जाने के बाद भूमिगत जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है। जल संकट भयवत का रूप ले रहा है। भयावहता को ध्यान में रखते हुए समय रहते सचेत, सजग नहीं हुए तो इसका खतरनाक दुष्परिणाम सभी को भुगतना पड़ेगा। पानी को व्यर्थ ना जाने दे, नल की टोटी से पानी बूंद बूंद टपकने ना दें। ऐसी स्थिति हो तो बदल दे। पानी सड़क पर ना फेंके, फर्श को पानी से धोने की बजाए पोछा लगाएं, गाड़ियों को धोने में पानी कम खर्च करें, नल कनेक्शन से पानी व्यर्थ बह रहा हो तो उसकी सूचना नगर पालिका को दे। आदि माम...

मजदूर की बेटी को मिली नई जिंदगी। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत हुआ ऑपरेशन।

Image
मुकेश दुबे हरदा। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत एक 13 वर्षीय मजदूर की बेटी को नई जिंदगी मिलने का मामला प्रकाश में आया है।ऑपरेशन होने से जहां एक ओर पिता की चिंता दूर हो गई। वहीं दूसरी ओर रजनी को भविष्य में होने वाली परेशानियों से निजात मिलने के अलावा वह अपने भविष्य को संवारने सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है।              जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में  मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिले के कोने-कोने से बच्चों का चयन कर उनका ऑपरेशन करवाया जा रहा है।          ज्ञातव्य हो कि जिले के हरदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाचातलाई के शासकीय माध्यमिक शाला डोमरीकला की कक्षा आठवीं की छात्रा है। फरवरी माह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया था। प्रधान पाठक राघवेंद्र पारे एवं मिडिल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश तिवारी ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रजनी को शिविर में ले आए और उसका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।        हंड...

बेजुबान पशु पक्षियों को पानी पिलाने की अनुकरणीय पहल

Image
हरदा ।बेजुबान पशु पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी पिलाने की वार्ड 8 के पार्षद मनोज महलवार,राजेन्द्र माहेश्वरी,  एवं उनके अन्य साथियों द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसके तहत उनके द्वारा 10 टंकियों को अलग-अलग 10 स्थानों पर रखकर उन्हें नियमित पानी भरवाया जाता है। ताकि पशु-पक्षी आसानी से अपनी प्यास बुझा सके। बड़ा मंदिर ,सोमानी एंपोरियम, केला मंदिर, अन्नापुर मस्जिद के पास, सरकारी अस्पताल के पास, एलआईजी कॉलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान के पास सीमेंट की टंकियों को रखबा कर रोजाना पानी भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।जिससे पशु-पक्षी पानी पी कर भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा रहे हैं। शहर के अन्य समाजसेवकों ,समूहों द्रारा भी जगह् जगह टंकियां रखवायीं गई है जिससे बेजुबान पशुओ को नाली का गंदा पानी ना पीना पड़े।

खाद्य अधिकारी की सक्रियता से उल्टी दस्त की घटना होते-होते टली।

Image
मुकेश दुबे हरदा। जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी जेपी लवबंशी की सक्रियता से उल्टी दस्त की घटना होते-होते टल गई। टीम सहित मौके पर कीड़े युक्त आटे से बन रही पूड़ियों को नहीं रुकव...

इंदौर बस में यात्रियों के अधिकार का हो रहा उल्लंघन।

Image
मुकेश दुबे हरदा। यात्री बस में आवंटित सीट से उठा कर दूसरे को बैठाकर यात्री को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। यह वाकया है शुक्रवार का इंदौर से 5.40 शाम हरदा आ रही जम्भशक्ति बस में यात्री को 26 नंबर की सीट दे दी गई। बाद में परिचालक ने एगजेस्ट करने की बात करके सीट से उठाकर स्टूल पर बैठा दिया गया। इस तरह से यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके अधिकार का हनन किया जा रहा जो अत्यंत चिंताजनक है। परिवहन नियम के अनुसार आवंटित सीट से उठाना नियम विरुद्ध है। अपने पहचान वालों को सीट देने के लिए न केवल नियम का उल्लंघन किया गया।पैसेंजर द्रारा टिकट का पैसा मांगने पर वापस भी नहीं दिया गया। लिहाजा विवश होकर यात्री को स्टूल पर बैठकर भीषण गर्मी में यात्रा करनी पड़ी। 4 घंटे की यात्रा से यात्री को कितनी तकलीफ हुई इसका एहसास परिचालक को नहीं। यदि उसे होता तो निश्चित रूप से बिना पहचान वाले यात्री के साथ ऐसा सलूक नहीं करते। इंदौर बस स्टैंड तीन इमली से टिमरनी तक यात्रा करने के लिए 26 नवंबर नंबर की सीट दी गई थी। बीच रास्ते में जबरन सीट से उठाकर स्टूल दे दिया गया इस अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ यात्री ने...

बरसों से भगवान भरोसे चल रहा चिकित्सालय। तड़प तड़प कर डॉक्टर का इंतजार कर रहे मरीज।

Image
मुकेश दुबे हरदा- जिला चिकित्सालय भगवान भरोसे लंबे समय से चल रहा है। तमाम विरोध, शिकायत के साथ भोपाल व जिले के अधिकारियों के औचक निरीक्षण के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं...

जानलेवा साबित हो रही चारवा सिराली मार्ग। ठेकेदार की मनमानी पर मूकदर्शक बने अधिकारी

Image
हरदा/दीपगांव कलॉ। जिले में चारूवा-सिराली मार्ग जानलेवा बन गया है। आए दिन वाहन वाले दुर्घटना का शिकार हो जाते है। यह बात अलग है कि ईश्वर की कृपा से बच जाते है, किंतु मार्ग की जो स्थिति है उसके मद्देनजर सड़क पर यात्रा करना जान जोखिम में डालने के समान ही है। इतने पर भी जिम्मेदार आला अफसरों के कानों में जू तक नहीं रेंग रही हैं। मार्ग की जर्जर हालत को ध्यान में रखते हुए सड़क की मरम्मत का जब ठेका हुआ तो लोगों में उम्मीदों की किरण जगी कि मार्ग की हालत चुस्त-दुरूस्त हो जाएगी। किंतु लोगों की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब ठेकेदार मनमर्जी पर उतर आए, और लोगों की सुविधा परेशानी को ध्यान दिए बिना दोनों ओर से खुदाई करना चालू कर दिए। मार्ग की मरम्मत जिस तरह से की जा रही है उससे बेहतर सड़क तो पहले ही थी। पहले से अच्छा करने की मरम्मत का कोरम पूरा कर उसे और खराब किया जा रहा है मरम्मत का जितना कार्य हुआ है उसको देखकर कोई भी मरम्मत में कितनी पारदर्शिता बरती जा रही है इसका अनुमान सहज तरीके से लगाया जा सकता है। अधिकारियों की मिली भगत से सब कुछ हो रहा है। यही वजह है कि शिकायत एवं विरोध के बाद भी परिवर्तन...

शहर में जानबर नाली एवं गंदा पानी पीने को मजबूर। नपा एवं समाजसेवको द्वारा नहीं उठाया जा रहा कदम

Image
हरदा-  नगर पालिका एवं समाज सेवको द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहों प्याऊ खोलकर इंसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था तो कर दी गई। किंतु बेजुबान असहाय जानवरों ए...

बर्फ की दो फैक्ट्रियों का निरीक्षण। खाद्य एवं अखाद्य बर्फ का कलर अलग करने का निर्देश।

Image
mukeshdubeyele&gmail.com हरदा- बर्फ बनाने में मची अंधेरगर्दी को रोकने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास शुरू कर दिया गया है। गंदे पानी से बने वर्फ़ खाद्य के रुप में इस्तेमाल करने से पीलिया डायरिया ट...

नर्सिंग छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा मांगपत्र मप्र में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को भी अन्य वर्गों के छात्रों के समान मिले उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति-NSO*

हरदा-नर्सिंग छात्र संगठन,मध्यप्रदेश ने प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण सिंह राजपूत के नेतृत्व में निम्न मांगों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम हरदा कलेक्टर को ...

सीएमओ आवास की जगह बनेगा बहुमंजिला कांप्लेक्स

मुकेश दुबे हरदा- नगर पालिका सीएमओ आवास जर्जर और जीर्ण शीर्ण हो रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के प्रयास से आवास की जगह आधुनिक तकनीक से व्यव...

बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रहा मां रेवा हॉस्पिटल। चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य उज्जवल बनाने की मिली सौगात।

Image
हरदा- विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा अवसर माँ रेवा हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ गोविंद पटेल ने अथ...

स्टाफ की कमी से जूझ रहा आबकारी विभाग। गांव-गांव बिक रही शराब से बन रहा अराजकता का माहौल।

Image
हरदा- आबकारी विभाग बरसों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है फिर भी रिक्त पदों को भरकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही को गति देने के लिए मुकम्मल पहल नहीं की जा रही। जबकि जिला आबका...

Share