Posts

Showing posts from November, 2018

अधिक मतदान से सभी कन्फ्यूज। गुणा-भाग मे जुटे नेता और कार्यकर्ता।

Image
हरदा । इस बार हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में हुए रिकॉर्ड मतदान ने दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को कंफ्यूजन में डाल दिया है। मतदान प्रतिशत के जोड़ घटा...

वीडियो ने मचाई धूम 10 हजार वोटों से जीत पक्की -सराफ।

Image
चुनाव के बाद जहां प्रत्याशी सहयोगी चुनाव के आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। वही हरदा के देवकीनंदन सराफ ने खुद को 10 हजार वोटों से जीतना तय बताया है। श्री सराफ ने बताया कि जीतन...

*चुनाव आयोग की सख्ती से दिखी शांति*

Image
 हरदा। इस बार के विधानसभा चुनाव में आयोग की सख्ती से शांति दिखी वाहन भी गिने-चुने प्रचार में लगे हुए दिखे। सब का ब्यौरा आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार का दौरा सोमवार की शाम को थम गया। अब केवल डोर टू डोर जाकर प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार प्रसार करके मतदाताओं को आकर्षित कर सकेंगे। ** मतदाताओं को जागरूक करने और निष्पक्ष निर्भीक और स्वत्रन्त्र मतदान के लिए जिला पुलिस ने पर्ची बटवाई। जिससे पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित थे। किसी भी प्रकार की सूचना देकर मतदाता हर प्रकार की मुसीबतों से स्वयं को बचा सकते हैं। जिसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है।

थम गया चुनाव प्रचार का शोर। अब डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं प्रत्याशी और समर्थक।

Image
हरदा।विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर सोमवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर घर दस्तक देकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। यह सिलसिला शाम के ब...

बालागांव में पकड़ाई दर्जनों शराब की पेटियां ।चुनाव में मतदाताओं को बांटने रखी शराब।

Image
हरदा। चुनाव को प्रभावित करके अपने हक में करने के लिए प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं जिला पुलिस, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हर पर चौकस सतर्क है। खुफिया तंत्र बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा है। पुलिस द्वारा शनिवार को ही डोमनमऊ में दबिश देकर डेढ़ लाख की शराब जप्त की थी और आज भी मुखबिर की सूचना पर हरदा थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर एवं चौकी प्रभारी सुरेखा निमोदा मर्सकोले, राजेश रघुवंशी, दीपक आदि ने बालागांव में भाजपा नेता नंदकिशोर पटेल के खले में दबिश देकर 39 शराब की पेटी जप्त की। जिसकी भनक लगते है आरोपी भाग गया।

मतदाताओं को लुभाने के लिए रखी डेढ़ लाख की शराब जप्त, आरोपी फरार।

Image
हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के निष्पक्ष निर्भीक और स्वतंत्र मतदान के लिए जिला पुलिस, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हर पल चौकस सक्रिय और सतर्क हैं। जहां से भी सूचना मिलती है वहां पर दलबल समेत मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जाती है। ** पुलिस की सक्रियता का एक जीवंत उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का भंडारण करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर दल बल सहित ग्राम डोमनमउ पहुचे। उमा शंकर बिश्नोई पिता रघुनाथ बिश्नोई के घर पर छापामार कार्यवाही की फलस्वरूप डेढ़ लाख रुपए कीमत की 50 पेटी 450 लीटर अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की। शराब भूसे में छुपा कर रखी गई थी। आरोपी को भनक लग जाने पर पीछे की दीवार से कूदकर फरार हो गया। **इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी सुरेखा निमोदा, सऊनी बी एस मर्सकोले, राजेश रघुवंशी, दीपक राजेश वमरेले विजय परते हरिओम मोहन चौधरी आशीष खादीकर परमजीतसिह व कंट्रोल रूम रिजर्व वल का योगदान रहा।

कार्यकर्ताओ को खरी-खोटी सुना रही जनता। ज्वलंत मुद्दों की अनदेखी से जनता का तेवर उग्र।

Image
विधानसभा चुनाव 2018 के तहत प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर घर गांव गांव जाकर जनसंपर्क करके आशीर्वाद लेकर सेवा का अवसर मांग रहे है...

प्रचार में मध्यस्थता करने वालों ने किया गोलमाल। प्रत्याशी को हराने की साजिश ??

Image
विधानसभा चुनाव 2018 के प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ताकि जनता जनार्दन तक उनकी बात प्रमुखता और प्राथमिकता से पहुंचे।ताजा इसका जीवंत उदाहरण सामने आया है। जिसमें सोशल मीडिया के जरिए प्रत्याशी का प्रचार करने का ठेका लिया गया। ठेका लेने वाले ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचा कर शेष ठेके की राशि को गोलमाल कर दिया। इस तरह का खेल चुनाव प्रचार में चल रहा है। प्रत्याशी भले ही इस खेल से वाकिफ ना हो। किंतु यह खेल चुनावी समीकरण बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रचार में मध्यस्थता करने वालों का सुनियोजित सड़यंत्र तो नहीं। मामला चाहे जो हो किंतु राजनीति में सब जायज है। और कोई किसी का नही। जिसका खामियाजा अंत में प्रत्याशी को भुगतना पड़ता है। ** चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क किया जा रहा है। जनसंपर्क को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। जो फेल होता नजर आ रहा है। क्योंकि मध्यस्थता करने वाले ने पारदर्शिता नहीं बरती। जिसके परिणाम स्वरूप विरोध तेजी से पनप रहा है। जो चुनावी माहौल बिगाड़ने में अहम भू...

फर्जी ई-मेल का भंडाफोड़। कार्यवाही में दोहरा रवैया बना चर्चा का विषय।

Image
हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक डॉ रामकिशोर दोगने के ईमेल से सभी पत्रकारों को फर्जी मैसेज भेजने का मामला उजागर हुआ है। चुनाव के स्थानीय वचन पत्र के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। इसके उपरांत कार्यकर्ता हुआ तो एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और पारिवारिक सदस्य हुआ तो उसको समझाइश दी जाएगी। **ये है मामला**  दिल्ली की पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री शिला दिक्षित के सुपुत्र संदीप दिक्षित के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने हरदा के वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर उनके समक्ष उपस्थित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर की साथ ही किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा शैलेन्द्र वर्मा को प्रदेश महासचिव, राजवीर भारी को प्रदेश उपाध्यक्ष, हरिओम पटवारे को प्रदेश महामंत्री, अजय पाटील को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं भारतीय किसान यूनियन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी कांग्रेस पार्टी की सदस्ता ग्रहण की गई।  *ऐ...

सीएम शिवराज को दिखाए कांग्रेस के झंडे   

Image
विजय सिंह ठाकुर 9977235269 हरदा। रहटगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के झंडे दिखाकर नारेब...

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जोर पकड़ा चुनाव प्रचार। दिग्गज नेता और फिल्म स्टार कर रहे प्रचार।

Image
मुकेश दुबे हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माह...

राजपूत समाज को प्रभावित करने अपनाए जा रहे है नए-नए हथकंडे।

Image
हरदा। राजपूत समाज को प्रभावित कर वोट हथियाने के नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसका भंडाफोड़ हो गया है। राजपूत समाज ने किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया गया । यह जानकारी जिला राजपूत परिषद के अध्यक्ष रामदास मायला ने देते हुए बताया कि गत दिनों दीपावली मिलन समारोह के दौरान दो घटनाक्रम उभरकर सामने आए है वह अत्यंत निंदनीय है। **राजपूत समाज अपने निर्णय पर अटल हैं। राजपूत समाज के लोगों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है इसकी समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। समर्थन देने के झूठे आश्वासन का दुष्प्रचार किया गया तो जिला राजपूत परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अपितु चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। समाज के लोग संगठित होकर विवेक से जो निर्णय लेंगे उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। समाज की साख लोगों का स्वाभिमान बरकरार रखें, इसको ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

अकारण नाम काटकर मताधिकार से किया वंचित। मतदाता सूची से नाम काटने की तहसीलदार से शिकायत।

Image
हरदा। जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमागांव निवासी पिंकी शर्मा पिता राजेश शर्मा ने मतदाता सूची से नाम अकारण काटने की शिकायत तहसीलदार टिमरनी से की है। पिंक...

प्रचार प्रसार का प्रमुख माध्यम बना सोशल मीडिया। मतदाताओं को लुभाने अपनाए जा रहा है नित नए हथकंडे।

Image
हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 सोशल मीडिया प्रचार प्रसार का प्रमुख माध्यम बन गया है। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक नए नए मुद्दे से सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप पर नित नए मैसेज डाले जा रहे हैं। और वायदे वादे घोषणाएं की जा रही है। प्रचार का नया माध्यम कोतुहल एवं चर्चा का विषय बन गया है। मतदाता आपस में इस बारे में चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। ** युवा संभाल रहे प्रचार की कमान** भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के समर्थन में युवा समर्थक प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जहां एक ओर घर घर जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं और जिले के सर्वांगीण विकास करने का एक अवसर मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोकल नुक्कड़ सभाएं करके मतदाताओं को उपलब्धियों के बारे में बता कर अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। ** टिमरनी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बन रहा माहौल** जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह के पक्ष में चुनावी माहौल बन रहा है। जनता जनार्दन का मजबूत भरपूर समर्थन मिलने और ...

20 वी सदी जैसा जीवन जीने को अभिशप्त पीलियाखाल वासी। चुनाव बहिष्कार के निर्णय से अधिकारी पशोपेश में।

Image
मुकेश दुबे हरदा। नगर पालिका की सीमा में पीलियाखाल को बरसों पहले शामिल तो कर लिया। जनजीवन में जुड़े मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप लोग 20 वी सदी जैसी जीवन जीने को अभिशप्त हैं।पानी, सड़क, नाली जैसी सुविधा मिलना मुहाल हो गई है। बारिश मे मरीज को अस्पताल पहुंचने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है। कुए का पानी पीने को मजबूर हैं खारा एवं गंदे पानी को जोखिम पूर्ण तरीके से निकालकर लोग उपयोग कर रहे हैं। पट्टे की सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है। जबकि इनके लिए सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के अलावा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। फिर भी आज तक उनका कोई समाधान नहीं किया गया है **चुनाव बहिष्कार से उड़ी नींद*** पीलिया खाल के लोगों के चुनाव बहिष्कार के निर्णय से अधिकारियों की नींद उड़ गई है। वीर सावरकर वार्ड में कुल 500 मतदाता है। वार्ड के लोगों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लेकर एक बोर्ड लगा दिया है जिससे अधिकारी पशोपेश में आ गए हैं। और रूठे मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश में उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। मत...

डूबती नैया के लिए लेंगे स्टार प्रचारक का सहारा। चुनाव प्रचार के लिए 1 सप्ताह का समय शेष।

Image
मुकेश दुबे हरदा। विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान के लिए अब 1 सप्ताह का समय शेष बचा है। अभी तक किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में कोई स्टार प्रचारक नहीं आया है। आचार संहिता लागू होने औ...

मतदान का मिलेगा सुनहरा अवसर। चालक, परिचालक, हेल्पर कर सकेंगे डाक मतपत्र का उपयोग।

Image
हरदा। जिले में पहली बार विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों के चालकों परिचालको और हेल्परो को पत्र से मत देने की व्यवस्था की गई। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी राकेश आहाके द्वारा ...

Share