हरदा। वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही यातायात पुलिस के लिए महज आय अर्जित करने का एक जरिया बन कर रह गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ना तो लोगों में कोई ज्यादा जागरूकता देखने को मिल रही है और ना ही दुर्घटनाओं में कोई कमी। वहीं दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। आमजन से अपेक्षा करना तब और बेमानी हो जाता है जब स्वयं पुलिस ही नियमों का पालन करने से परहेज करती हो। पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही--- पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने अपने आदेश में हेलमेट अनिवार्य रूप से वाहन चलाते समय पहनने के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान के सख्त आदेश के बावजूद अधिनस्थ अमले पर इसका कोई खास असर होता दिखाई नहीं देता। बावजूद इसके यातायात पुलिस प्रतिदिन चाहे जहां सड़क पर बेरी केट लगा कर लोगों को हेलमेट ना पहनने पर चालान की रसीद काटकर हाथों में थमा रही है। लोगों की जान की परवाह करने वाली पुलिस को ही अपनी जान की परवाह नहीं है। संदेह के घेरे में चालानी कार्यवाही ,,,, पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संदेह के घेरे में बनी हुई है। दिन दिन भर होने वाली चालानी कार्यवाही...