Posts

Showing posts from October, 2018

रेत मामले में राशि वसूलने शिकायत की सुनवाई 2 नवम्बर को !

Image
हरदा। तहसीलदार हंडिया के ड्राइवर द्वारा रेत परिवहन मामले में राशि वसूलने और अधिकारियों को देने सम्बंधित वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को इस मामले में जांच की शिकायत ...

*मिलावटी शराब से हादसे की आशंका* *हादसे के बाद हरकत में आने की बनी फितरत*

हरदा। जिला मुख्यालय पर देशी शराब की 3 दुकानें संचालित हो रही है। हाईवे रोड निर्माणधीन गर्ल्स कालेज के सामने, नारायण टॉकीज के पास एवं गुप्तेश्वर मंदिर के पास सभी दुकानों का...
हैप्पी दीपावली। सबका साथ सबका विकास।

लौह पुरुष की खबर रंग लाई। एसपी के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही।

Image
हरदा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और दुर्घटना का ग्राफ गिराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वाहन चालकों को सख्त अल्टीमेटम जारी किया गया है। जो नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कर्मियों द्वारा खुद यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। ***इस मुद्दे को लौह पुरुष समाचार ने अपने पिछले अंक में *लोगों की जान की परवाह करने वाली पुलिस को नहीं है अपनी जान की परवाह* इस शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसको पुलिस अधीक्षक ने ना केवल गंभीरता से लिया अपितु तत्काल आदेश जारी कर नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। * इस पर कार्यवाही करते हुए माह अक्टूबर में 8 पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड पर कार्रवाई करते हुए 2250 रुपये समन शुल्क वसूलते हुए भविष्य में हेलमेट धारण कर वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी। एसपी श्री सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने ,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाले हो या आम व्यक्त...

* रोटी चाहे ना मिले शराब भरपूर मिलेगी।*

Image
हरदा । आचार संहिता के नाम पर प्रशासन द्वारा आम लोगों में भय का वातावरण बनाया जा रहा है। हालात यह है कि शहर में रात 10:00 बजे के बाद आपको चाहे खाने की होटल बंद मिले मगर शराब की दुकान देर रात 11:30 बजे तक आसानी से खुली मिल जाएगी । इससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि पेट की भूख शांत करने के लिए होटलें जल्द बंद करा दी जाती है परंतु शराब की दुकान पर मेहरबानी आखिर क्यों दिखाई जाती है । **इस संबंध में जब अधिकारियों से जाना चाहा तो उनका कहना था कि शराब की दुकानों को खुला रखने के लिए देर रात 11:30 बजे तक की इजाजत दी गई है । वहीं होटलों के संबंध में संबंधित अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। यह स्थिति तब है जब कि अभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नाम ही तय नहीं हो पाए हैं । यदि प्रत्याशियों के नाम तय हो जाते हैं तो बाद में क्या स्थिति बनेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। *क्या कहते हैं जवाबदार* आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात दुकानें, रेस्टोरेंट, भोजनालय जल्दी बंद कराने के संबंध में मेरे पास कोई आदेश नहीं आए । एसडीएम महोदय के पास अगर कोई आद...

लोगों की परवाह करने वाली पुलिस को नहीं अपनी जान की परवाह । पुलिस के साथ जिला कार्यालय के कर्मचारी भी नहीं पहनते हेलमेट।

Image
हरदा। वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही यातायात पुलिस के लिए महज आय अर्जित करने का एक जरिया बन कर रह गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ना तो लोगों में कोई ज्यादा जागरूकता देखने को मिल रही है और ना ही दुर्घटनाओं में कोई कमी। वहीं दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। आमजन से अपेक्षा करना तब और बेमानी हो जाता है जब स्वयं पुलिस ही नियमों का पालन करने से परहेज करती हो। पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही--- पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने अपने आदेश में हेलमेट अनिवार्य रूप से वाहन चलाते समय पहनने के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान के सख्त आदेश के बावजूद अधिनस्थ अमले पर इसका कोई खास असर होता दिखाई नहीं देता। बावजूद इसके यातायात पुलिस प्रतिदिन चाहे जहां सड़क पर बेरी केट लगा कर लोगों को हेलमेट ना पहनने पर चालान की रसीद काटकर हाथों में थमा रही है। लोगों की जान की परवाह करने वाली पुलिस को ही अपनी जान की परवाह नहीं है। संदेह के घेरे में चालानी कार्यवाही ,,,, पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संदेह के घेरे में बनी हुई है। दिन दिन भर होने वाली चालानी कार्यवाही...

जेल में नशीले पदार्थों का खेल। निरीक्षण से पहले ही जेल से बाहर फेक दी गई प्रतिबंधित सामग्रियां। कलेक्टर, एसपी के आकस्मिक निरीक्षण की पहले से ही लग गई थी भनक ।

Image
मुकेश दुबे हरदा । स्थानीय जिला जेल हमेशा से ही विवादों में रहा है। इससे पूर्व भी जेल के हुए आकस्मिक निरीक्षण में कई संदिग्ध सामग्रियां बरामद हो चुकी है । इसके अलावा यहां क...

8 दिन बाद हुआ हत्या का खुलासा। अवैध संबंध को लेकर पत्नी ने करवाई पति की नृशंस हत्या

Image
मुकेश दुबे हरदा। जिला मुख्यालय पर बीती 12-13 अक्टूबर को देर रात हुई नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है।हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी मनीषा एवं उसके प्...

चुनावी माहौल में सोशल मीडिया का बाजार गर्म। आमजन व्यक्त कर रहे अपनी राय।

Image
मुकेश दुबे हरदा । चुनाव के तारीख का ऐलान होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। हालांकि अभी हरदा जिले की दोनों विधानसभा सीटों से किसी भी प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए है फिर भी कुछ नेताओं ने तो अपना नाम मानकर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। वैसे हरदा विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायक रामकिशोर दोगने का नाम तय माना जा रहा है। मगर जो पैनल बनाई गई है उसमें अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है। इधर भाजपा से अनेक नेता मीडिया का सहारा लेकर सुर्खियों में बनने का प्रयास कर रहे हैं ।परंतु पूर्व मंत्री कमल पटेल ने इन नेताओं को चुप कराने के लिए कैलाश विजयवर्गी की रैली और सभा कर अपनी दावेदारी को मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि श्री विजयवर्गी ने श्री पटेल को अघोषित रूप से प्रत्याशी बताते हुए मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व देने तक की बात इशारों इशारों में कह डाली। उनकी इस अघोषित घोषणा ने कईयों को मासूम कर डाला। वहीं कई नेता दबी जुबान में शिकायत करने से नहीं चूके रहे है।...

एएसपी ने 3 डीजे किए जप्त।

Image
हरदा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कारवाई की जा रही है। जिले में ध्वनि प्रदूषण और संपत्ति विरूपण के मामले में कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील ने देर रात बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील ने स्वम पहुंचकर टंकी मोहल्ला, प्रताप कॉलोनी, और सनरेज स्कूल के पास डीजे जप्त किए ।श्रीमती कुरील ने बताया कि डीजे जप्त कर हरदा थाने में रखबाये है।

*मंडी कर्मचारियों मे घमासान* सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप* चंद्र प्रकाश ने शिकायत कर कार्यवाही की लगाई गुहार*

Image
 *हरदा कृषि उपज मंडी के दो कर्मचारियों के बीच मचे घमासान का मामला  कलेक्टर तक  जा पहुंचा है  एक कर्मचारी ने  दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत भी  की है।*  हरदा। मुझे झूठे प्रकरण में फंसा कर जेल भिजवाने का षड्यंत्र राजेंद्र पारे सहायक ग्रेड 2 द्वारा किया जा रहा है। यह आरोप चंद्रप्रकाश भलावी सहायक ग्रेड 2 कृषि उपज मंडी समिति द्वारा जिला कलेक्टर को 6 अक्टूबर को दिए शिकायत पत्र में लगाया गया। श्री भलावी ने बताया कि श्री पारे जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर मुझे अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। उनके द्वारा यह भी कहा जाता है कि शिकायत करके मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते। अपने रिश्तेदारों से झूठे प्रकरण तैयार करा कर मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राजेंद्र पारे के खिलाफ शीघ्र कार्यवाहीकरने  की मांग भी की है ताकि भयमुक्त होकर कर्तव्यों का निर्वहन कर सके। *दबाव बनाकर उठवाई शिकायत* श्री भलावी ने गत वर्ष 28 जून 2017 को राजेंद्र पारे द्वारा की गई घटना का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने कार्यालय में आकर गाली गलौज कर जातिसूच...

देखरेख के अभाव में नष्ट हो रहे बेशकीमती डस्टबिन।स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन में बरती जा रही कोताही।

Image
हरदा। नगर पालिका हरदा को स्वच्छता में नंबर वन रैंकिंग पर लाने के लिए प्रभावी कदम तो उठाया जा रहा है। किंतु उसकी देखरेख सहेजने संवारने की दिशा में कहीं ना कहीं कोताही बरती जा रही है। जिसके कारण स्वच्छता की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जहां एक ओर लाखो रुपए खर्च कर जगह जगह लगाए डस्टबिन आवारा मवेशियों की भेंट चढ़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर सूखा और गीला कचरा के परिवहन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। कचरा प्रबंधन की ठोस रणनीति में अभी तक प्रभावी अमल नहीं शुरू हो सका है।  भूखे मवेशी डस्टबिन में डाल रहे मुंह - डस्टबिन में मुंह डालकर उसे तोड़ते आवारा मवेशियों को बखूबी देखा जा सकता है। इतने पर भी डस्टबिन के बचाव एवं आवारा मवेशियों को सही ठिकाने पर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की जा रही। आवारा घूमने वाले मवेशियों में तो अधिकांश पालतू है जिन्हें सुबह छोड़ दिया जाता और शाम को पकड़कर बांध दिया जाता है। इससे आवागमन में व्यवधान के अलावा डस्टबिन को काफी क्षति पहुंच रही है। इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है। वर्तमान समय की स्थिति यह है कि आधे से अधिक डस्टबिन या तो टूट गए हैं या फिर असामाजि...

स्कूल चले अभियान की पोल खोल रहे बच्चे। कचरा बीनने को मजबूर नौनिहाल।

Image
हरदा। स्कूल चले अभियान को प्रभावी क्रियान्वयन कर जहां एक ओर शत्-प्रतिशत नामांकन का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में सुबह से शाम तक बच्चे प्लास्टिक बोतल, कचरा एव अन...

सीएम शिवराज धर्म विरोधी - कंप्यूटर बाबा

Image
हाल ही में राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने कंप्यूटर बाबा ने सीएम शिवराज को धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह की ही विधानसभा में नर्मदा नदी में प्रदेश का सबसे बड़ा ...

स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी सड़क। टूटी नाली कचरे से सराबोर पनप रहे मच्छर।

Image
हरदा। महाराणा प्रताप कॉलोनी में कच्ची सड़क स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों के लिए सरदर्द बनी हुई है। बावजूद इसके सड़क को बनवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। बारि...

दूसरी किस्त के लिए आवेदन करने वालो को अतिक्रमण का नोटिस आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की खुली पोल।

Image
हरदा। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण  हितग्राहियों को तमाम दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ र...

Share